नोएडा में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, दिसंबर में आएगी 350 फ्लैट की स्कीम, रेट भी किफायती
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि यह स्कमी उन लोगों के लिए वरदान होगी, जो लंबे समय से नोएडा में घर खरीदने का सपना देख रहे थे. खास बात यह है कि एलआईजी फ्लैट्स का आवंटन ड्रॉ सिस्टम के जरिए किया जाएगा.
नोएडा में घर खरीदने की प्लानिंग बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी. अब उनका सपना जल्द ही पूरा होने वाला है, क्योंकि नोएडा अथॉरिटी एक बहुत बड़ी रेसिडेंशियल स्कीम पर काम कर रही है. दिसंबर के अंत तक नोएडा अथॉरिटी 350 फ्लैट की स्कीम लेकर आ सकती है. कहा जा रहा है कि इस स्कीम के तहत मिलने वाले फ्लैट की कीमत ज्यादा नहीं होगी. ऐसे में आम लोगों का भी नोएडा में घर खरीदने का सपना पूरा हो सकेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी की रेसिडेंशियल स्कीम के तहत मिलने वाले घर वो फ्लैट हैं, जिनको लोगों ने सरेंडर कर दिया. साथ ही कुछ ऐसे भी फ्लैंट्स है, जिनका पेमेंट न होने के चलते आवंटन ही निरस्त कर दिया गया था. खास बात यह है कि एलआईजी फ्लैट का आवंटन ड्रा के जरिए किया जाएगा. जबकि, एमआईजी, एचआईजी और डुप्लेक्स का आवंटन नीलामी के जरिया होगा. यानी जो ज्यादा बोली लगाएगा उसे ही फ्लैट दिए जाएंगे.
इतनी होगी फ्लैट्स की कीमत
अगर रेट की बात करें तो नोएडा अथॉरिटी के ये फ्लैट 45 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये के बीच हैं. बड़ी बात यह है कि ये फ्लैट नोएडा के कई सेक्टर में हैं. इन सभी फ्लैट्स का सर्वे का काम अंतिम फेज में है. सबसे अधिक फ्लैट नएडा के सेक्टर 52,82, 93, 99,61,71, 73, 135 और 118 स्थित हैं. अकेले सेक्टर-118 में लगभग 200 फ्लैट हैं. जबकि, सेक्टर-135 में लग्जरी डुप्लेक्स बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- घर बनवाने की लागत 4 साल में 39 फीसदी बढ़ी, प्रति वर्ग फुट इतनी हो गई कॉस्ट
ड्रॉ के जरिए होगा आवंटन
नोएडा अथॉरिटी का कहना है एलआईजी वाले फ्लैट्स का आवंटन ड्रॉ के जरिए किया जाएगा. बाकी सभी कैटेगरी के फ्लैट्स की ऑनलाइन नीलामी होगी. अगर आप इस स्कीम के तहत फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि खाली पड़े फ्लैट के सर्वे का काम पूरा हो गया है. वहीं, फाइलिंग प्रोसेस क्लियर होने के बाद स्कीम को जारी कर दिया जाएगा. इसी के आधार पर आवंटन प्रोसेस को पूरा कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट के पास 30 नवंबर तक प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, 25,900 रुपये प्रति वर्गमीटर से कीमत शुरू