जनवरी के अंत से शुरू हो सकता है कि Noida film city का निर्माण, आलीशान विला सहित होंगी ये सुविधाएं
नोएडा फिल्म सिटी के लिए इस महीने के अंत से निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. परियोजना के पहले चरण के तहत लगभग 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मास्टर प्लान के अनुसार, फिल्म सिटी के अंदर फिल्मी सितारों को रहने के लिए आलीशान विला भी बनाया जाएगा.
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विकसित की जा रही फिल्म सिटी में अभिनेताओं को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. पहले फेज के तहत फिल्म सिटी के अंदर अभिनेताओं के लिए विला, आउटडोर सेट और स्टूडियो बनाया जाएगा. साथ ही तकनीशियन को ट्रेनिंग देने के लिए एक विश्वविद्यालय भी खोला जाएगा. दरअसल, बोनी कपूर की कंपनी ने पिछले साल 230 एकड़ में फैली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को विकसित करने का लाइसेंस प्राप्त किया था. अब कंपनी ने पहले चरण के लिए मास्ट प्लान तैयार कर लिया है. साथ ही उसने मास्टर प्लान का लेआउट मंजूरी के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में प्रस्तुत कर दिया है.
मनीकंट्रोल के मुताबिक, मास्टर प्लान की मंजूरी के बाद जनवरी के अंत से निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. YEIDA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोनी कपूर ने कंसोर्टियम के अन्य प्रतिनिधियों के साथ दिसंबर के अंतिम सप्ताह में YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह से मुलाकात की और फिल्म सिटी परियोजना के लिए मास्टरप्लान युक्त परियोजना का लेआउट प्लान प्रस्तुत किया. अब कंपनी को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
पहले चरण में खर्च होंगे 1,500 करोड़
कपूर की फर्म बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी के नेतृत्व में नोएडा स्थित रियल एस्टेट डेवलपर भूटानी इंफ्रा के सहयोग से एक कंसोर्टियम को आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेक्टर 21 में फिल्म सिटी के निर्माण, रखरखाव और संचालन का ठेका दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, परियोजना के पहले चरण के लिए संभावित निवेश लगभग 1,500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. मास्टर प्लान के अनुसार, फिल्म सिटी का एक प्रमुख पहलू फिल्मी सितारों के लिए तीन बेडरूम वाले 15 विला का निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें- Gold Price: सोना हुआ सस्ता, कीमत में भारी गिरावट; चांदी की चमक बरकरार
ट्रेनिंग देने के लिए विश्वविद्यालय भी
अधिकारियों ने कहा कि इन विला में एक जिम और प्राइवेट स्विमिंग पूल भी होगा. उन्होंने कहा कि विला के निर्माण के अलावा, कंसोर्टियम फिल्म सिटी परियोजना के पहले चरण के तहत तकनीशियनों को ट्रेनिंग करने के लिए स्टूडियो, आउटडोर सेट और एक विश्वविद्यालय भी बनाया जाएगा, जिसे यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित किया जा रहा है.
विला में होंगी बेहतरीन सुविधाएं
एक अधिकारी ने कहा कि इन विला में स्टार रेटेड होटलों के बराबर सुविधाएं होंगी, ताकि अभिनेता, निर्देशक और अन्य कर्मचारियों को फिल्म सिटी से दूर स्थित होटलों की उपलब्धता पर पूरी तरह से निर्भर न रहना पड़े. अधिकारियों ने कहा कि फिल्म सिटी फिल्म शूटिंग और प्रोडक्शन के लिए आवश्यक उपकरण जैसे कैमरा, ट्रॉली, क्रेन और लाइट, डिजिटल लैब भी उपलब्ध कराएगी, जिससे फिल्म निर्माताओं को एक ही स्थान पर अपनी जरूरत की सभी चीजें मिल सकेंगी.
बोनी कपूर की बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी को आवंटित 230 एकड़ भूमि में से 75 एकड़ वाणिज्यिक विकास के लिए निर्धारित है, जबकि 155 एकड़ फिल्म उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए औद्योगिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए अलग रखी गई है.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: एक्सपर्ट के बताए इन 6 उपायों को लागू कर सकती है सरकार, किसानों को होगा सीधा फायदा