Noida: यमुना एक्सप्रेसवे के पास प्लॉट खरीदने का मौका, शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन
Plots in Noida: YEDA ने यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक नई रिहाइशी स्कीम शुरू की है, जिसमें सेक्टर-18 (पॉकेट 9बी) में 200 वर्ग मीटर के 276 प्लॉट मिलेंगे. इस स्कीम के प्लॉट आवंटन लाभार्थियों का चयन ड्रॉ के जरिए किया जाएगा, जो 11 सितंबर को आयोजित होगी.

Plots in Noida: नोएडा में प्लॉट खरीदने वालों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEDA) के लिए नई स्कीम लेकर आई है. YEDA ने यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक नई रिहाइशी स्कीम शुरू की है, जिसमें सेक्टर-18 (पॉकेट 9बी) में 200 वर्ग मीटर के 276 प्लॉट मिलेंगे. इस स्कीम में 2 रिजर्व क्लास को विशेष तौर पर वरीयता दी जाएगी. किसान वर्ग में उन लोगों को वरीयता दी जाएगी, जिनकी जमीनों को YEDA या जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है. इस कैटेगरी के लिए 48 प्लॉट्स रिजर्व्ड हैं.
किसके लिए कितने प्लॉट्स?
इसके अलावा फंक्शनल इंडस्ट्रियल यूनिट कैटेगरी के तहत कुल प्लॉट्स के 5 फीसदी प्लॉट्स यानी 14 प्लॉट्स आवेदनकर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे. सामान्य वर्ग के लिए कुल प्लॉट्स में से 77.5 फीसदी (214 प्लॉट्स) आवेदन के लिए उपलब्ध हैं. इस स्कीम को लेकर आवेदन के प्रोसेस की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है और 21 मई तक YEDA की वेबसाइट के जरिए स्कीम में आवेदन किया जा सकेगा.
ड्रॉ के जरिए आवंटन
YEDA द्वारा लायी गई नई रिहाइशी स्कीम के तहत SC-ST कैटेगरी के लिए 3.50 लाख और सामान्य कैटेगरी के लिए 7 लाख रुपये की रकम रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर निर्धारित की गई है. वहीं, इन सभी प्लॉट्स के लिए 35 हजार प्रति स्क्वॉयर मीटर का रेट निर्धारित किया गया है. इस स्कीम के प्लॉट आवंटन लाभार्थियों का चयन ड्रॉ के जरिए किया जाएगा, जो 11 सितंबर को आयोजित होगी.
ICICI व SBI निभा रहे बैंकिंग पार्टनर की भूमिका
YEDA द्वारा लायी गई नई रिहाइशी स्कीम में प्लॉट आवंटन के लिए यीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके रजिस्ट्रेशन व संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जानकारी आवेदनकर्ता प्राप्त कर सकते हैं. स्कीम में बैंकिंग पार्टनर की भूमिका में आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) निभा रहे हैं. प्रक्रिया के तहत 90 वर्षों की लीज पर आवेदनकर्ताओं को प्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा.
Latest Stories

ये हैं लखनऊ के सबसे महंगे इलाके, जानिए 1 वर्ग फुट की कितनी है कीमत

LDA फ्लैट्स पर दे रहा 2 लाख की छूट, 30 जून तक है ऑफर, पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर स्कीम

अब YEIDA में पूरा होगा घर का सपना, सिर्फ 7 लाख में बुक करें जमीन, जानें क्या होंगी शर्तें
