मई से खुलेगा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दूसरी बार डेडलाइन हुई मिस
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मई में ऑपरेशनल हो सकता है, लेकिन कमर्शियल उड़ानों में अभी समय लग सकता है. DGCA का अंतिम निरीक्षण जारी है, और 15 मई से 30 मई के बीच उद्घाटन संभव है. यह एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा होगा, जिसमें 6 रनवे होंगे.

Jewar International Airport: नोएडा में बन रहा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मई से ऑपरेशनल हो सकता है. फिलहाल, इसका अंतिम चरण का टेस्ट जारी है. टेस्ट पूरा होने के बाद यहां से फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू होगी, हालांकि कमर्शियल उड़ानों को पूरी तरह शुरू होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है. एयरपोर्ट के संचालन से नोएडा, दिल्ली और एनसीआर के यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. एयरपोर्ट के स्टेटस पर जानकारी देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार को बताया, हम नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन की दिशा में सही ट्रैक पर हैं और इसे मई में लॉन्च करेंगे.
DGCA के निरीक्षण के बाद उद्घाटन संभव
यह बयान ऐसे समय आया है जब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा एयरोड्रोम लाइसेंस जारी करने में देरी के कारण एयरपोर्ट का कमर्शियल संचालन 17 अप्रैल से आगे बढ़ा दिया गया है. HT की रिपोर्ट के अनुसार, DGCA अंतिम निरीक्षण की तैयारी कर रहा है और एयरपोर्ट के 15 मई को उद्घाटन होने की संभावना है. एरोनॉटिकल इंफॉर्मेशन पब्लिकेशन (AIP) 15 मई से प्रभावी होगा, जिसका मतलब है कि एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 मई से महीने के अंत तक किसी भी दिन हो सकता है. हालांकि, नियमित कमर्शियल उड़ानों के संचालन में कुछ और समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें- शेयर मार्केट में सारी जमा-पूंजी गंवाने के बाद शिक्षक ने की आत्महत्या, बाजार के चक्रव्यूह में दौलत के साथ गंवाई जान
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट में छह रनवे होंगे, जिनकी चौड़ाई 60 मीटर और लंबाई 2900 मीटर होगी. इसके निर्माण के बाद यह भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा और दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट में शामिल होगा. गौरतलब है कि फिलहाल शिकागो-ओ’हारे एयरपोर्ट में 8 रनवे और डलास/फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट में 7 रनवे हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में गिने जाते हैं.छह रनवे वाले अन्य प्रमुख एयरपोर्ट में एम्स्टर्डम, डेट्रॉइट, बोस्टन और डेनवर शामिल हैं.
Latest Stories

2024 में देश के इन 9 शहरों में 6.73 लाख करोड़ के बिके घर, NCR बना हॉट डेस्टिनेशन

मुंबई को मिला एक और एयरपोर्ट की सौगात, बजट में हुई घोषणा

योगी सरकार लखनऊ समेत के कई जिलों में लैंड सर्किल दरों में करेगी संशोधन, किसानों को होगा सीधा फायदा
