ये कैसी शर्त, ग्राहकों की लंबी लाइन, फिर भी नहीं बिक पा रहा 120 करोड़ का घर

बॉलीवुड के कई हस्तियों ने भी इस पेंटहाउस को लेने का मन बनाया, लेकिन मालिक की शर्तों की वजह से वे कामयाब नहीं हो पाए. खास बात यह है कि पेंटहाउस मालिक ने इस संपत्ति को बेचने के लिए कई सेलिब्रिटी को जिम्मेदारी दे रखी है.

क्यों नहीं हो रही इस पेंटहाउस की बिक्री. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

मुंबई का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में हाईराइज बिल्डिंग और आलीशान बंगले की तस्वीर उभर कर सामने आती है. यहां पर अपार्टमेंट में एक फ्लैट खरीदने के लिए लोगों को करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. कहा जाता है कि भारत के सबसे महंगे और बेशकीमती घर इसी मायानगरी में है. लेकिन आज हम एक ऐसे लग्जरियस पेंटहाउस के बारे में बात करेंगे, जिसका कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. कई सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के बाद भी इसकी बिक्री नहीं हो पा रही है. हालांकि, इसकी बिक्री न होने के पीछे माकान मालिक खुद ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कुछ ऐसी अजीबोगरीब शर्तें लगा दी हैं, जिसके चलते खरीदार नहीं मिल पा रहा है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह आलीशान पेंटहाउस मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल में स्थित है. वन अविघ्ना पार्क की 60वीं मंजिल पर करीब 16,000 वर्ग फीट एरिया में बने इस पेंटहाउस में कुल 6 बेडरूम हैं. इसके अंदर शानो शौकत की अधिकांश सुविधाएं मौजूद हैं. अगर लग्जरियस की बात करें, तो इस पेंटहाउस के अंदर रूफटॉप पूल, जिम और ग्लास-वॉल्ड एलीवेटर के अलावा 8 गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके बावजूद भी इसे खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं है. जबकि, इसकी कीमत 120 करोड़ रुपये है.

इन शर्तों के चलते नहीं मिल रहा खरीदार

ऐसे इस पेंटहाउस के मालिक का नाम निशांत अग्रवाल है. इनकी अजीबोगरीब शर्तों की वजह से यह पेंटहाउस अभी भी खाली पड़ा हुआ है. निशांत अग्रवाल का कहना है कि मैं इस संपत्ति को सिर्फ अधिक कीमत देने वालों को नहीं बेचना चाहता. मैं यह पेंटहाउस ऐसे खरीदार को दूंगा, जिसका फैमिली और सोशल बैकग्राउंड भी अच्छा हो. साथ ही खरीदार का समाज में स्टेटस भी बेहतरीन हो. खास बात यह है कि पेंटहाउस मालिक ने इस संपत्ति को बेचने के लिए कई सेलिब्रिटी को जिम्मेदारी दे रखी है. इन सेलिब्रिटी में रवि केवालरामानी का भी नाम शामिल है. जिन लोगों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे खरीदार की सोशल, फाइनेंशियल और फैमिली बैकग्राउंड की जांच करते हैं.

ये भी पढ़ें- 1341 टन प्याज लेकर दिल्ली पहुंची स्पेशल ट्रेन, अब कीमतों में जल्द शुरू होगी गिरावट?

अब किराये पर देने की हो रही प्लानिंग

खबर तो ये भी है कि बॉलीवुड के कई हस्तियों ने भी इस पेंटहाउस को लेने का मन बनाया, लेकिन मालिक की शर्तों की वजह से वे कामयाब नहीं हो पाए. वहीं, ब्रोकर केवालरामानी का कहना है कि वे इस पेंटाउस को ऐसे नए मालिक को देंगे, जो अपने पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार रखे. उसके अंदर पैसे का बिल्कुल घमंड नहीं हो. अब कहा जा रहा है कि अगर मालिक को उसके शर्तों के अनुरूप इस पेंटहाउस का खरीदार नहीं मिला, तो वह इस प्रोपर्टी को किराए पर दे देगा. इसके लिए उसने 40 लाख रुपये प्रति माह किराया रखने का विचार किया है. बड़ी बात यह है कि किरायेदार के लिए भी वही शर्तें होंगी, जो खरीदार के लिए हैं.

ये भी पढ़ें- 14 रुपये किलो सस्ता हुआ टमाटर, जानें अब घटकर कितनी हुईं कीमतें