रियल एस्टेट कंपनी Signature Global गुरुग्राम जल्द शुरू करेगी दो नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, 4,000 करोड़ होगा खर्च
रियल एस्टेट कंपनी Signature Global गुरुग्राम में 40 लाख वर्गफुट के दो प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की सेल बुकिंग का लक्ष्य रखा है. Signature Global ने 120 लाख वर्गफुट हाउसिंग एरिया डिलीवर किया है. भविष्य में कंपनी के पास 350 लाख वर्गफुट की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन है.

रियल एस्टेट कंपनी Signature Global ने गुरुग्राम में दो नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि
अगले तिमाही में कंपनी गुरुग्राम में 40 लाख वर्गफुट के दो प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है. अग्रवाल ने कहा कि हम 2-5 करोड़ रुपये की कीमत वाली परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जहां हमें भारी मांग देखने को मिल रही है, लेकिन आपूर्ति सीमित है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खासकर बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रोजेक्ट्स की मांग अब भी मजबूत बनी हुई है. हालांकि, उन्होंने माना कि पिछले कुछ वर्षों में देखी गई मांग में कुछ हद तक कमी आई है.
दो नई आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए कुल परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह करीब 4,000 करोड़ रुपये होगी, जिसमें भूमि, निर्माण और अन्य लागतें शामिल हैं.
कंपनी की प्रॉपर्टी सेलिंग से कमाई
ऑपरेशनल प्रदर्शन की बात करें तो, सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर 2023-24 में 8,670 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेची, जो पिछले साल की इसी अवधि में 3,120 करोड़ रुपये थी. यानी इसमें जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. वहीं, अप्रैल-दिसंबर 2024-25 की अवधि के लिए औसत बिक्री-पूर्व प्राप्ति बढ़कर 12,565 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई, जबकि साल 2023-24 में यह 11,762 रुपये प्रति वर्ग फीट थी.
10,000 करोड़ रुपये की सेल बुकिंग का लक्ष्य
Signature Global ने इस वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की सेल बुकिंग का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल के 7,270 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी ज्यादा है. चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने भरोसा जताया कि कंपनी इस लक्ष्य को पार करने में सफल रहेगी. इसके अलावा, कंपनी अगले वित्त वर्ष में अपना नेट डेट (कुल कर्ज) शून्य करने की योजना बना रही है, जिसे वह मजबूत आंतरिक कैश फ्लो के जरिए हासिल करेगी.
24.2 लाख वर्गफुट का निर्माण पूरा किया
अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी ने अपना नेट डेट घटाकर 740 करोड़ रुपये कर लिया है, जो दूसरी तिमाही के अंत में 1,020 करोड़ रुपये था. पहले नौ महीनों में कंपनी ने 24.2 लाख वर्गफुट का निर्माण पूरा किया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 20 लाख वर्गफुट था. शुरुआत से अब तक, Signature Global ने 120 लाख वर्गफुट हाउसिंग एरिया डिलीवर किया है. भविष्य में कंपनी के पास 350 लाख वर्गफुट की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन है, जबकि 158 लाख वर्गफुट के प्रोजेक्ट अभी जारी हैं. अपने बिजनेस के विस्तार के लिए कंपनी लगातार नई जमीन खरीद रही है.
Latest Stories

ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म ‘ब्लैकस्टोन’ इस रियल एस्टेट कंपनी में खरीदेगी 40 फीसदी हिस्सेदारी, इतने करोड़ में डील पक्की

Gorakhpur-Siliguri Expressway: केंद्र ने दी 6 लेन ग्रीनफील्ड हाईवे को मंजूरी, इन राज्यों को फायदा

कारगिल के बर्फीले पहाड़ों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, सरकार ने कर ली है तैयारी… बन गया DPR
