दिल्ली-NCR सहित इन शहरों में प्रॉपर्टीज की मांग मजबूत, गोदरेज ने 28,000 करोड़ रुपये का बेचा घर
Real Estate: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने उत्तर, दक्षिण, पश्चिम और पूर्वी भारत के पांच अलग-अलग शहरों (दिसंबर तिमाही के दौरान) में अपने नए रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट को लॉन्च किया. इन प्रोजेक्ट्स ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की है.
Godrej Properties: देश के प्रमुख शहरों में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज की मांग मजबूत बनी हुई है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान घर खरीदारों के उत्साह में थोड़ी कमी आई है. खास कर दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदारों के उत्साह में कुछ ज्यादा ही कमी देखने को मिल रही है. हालांकि, इसके बावजूद गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले साल अच्छा कारोबार किया.
दरअसल, गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने साल 2024 में 28,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टीज बेची है. इसके साथ ही वह सेलिंग बुकिंग के मामले में सबसे बड़ी लिस्टेड रियल्टी कंपनी बन गई है.
500 करोड़ रुपये से अधिक की सेलिंग
पिरोजशा गोदरेज ने इंटरव्यू में कहा कि हाउसिंग मार्केट में मांग में कोई सुस्ती नहीं है. यह कंपनी की बिक्री बुकिंग से पता चलता है. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज को पूरे देश में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनके मुताबिक, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने उत्तर, दक्षिण, पश्चिम और पूर्वी भारत के पांच अलग-अलग शहरों (दिसंबर तिमाही के दौरान) में अपने नए रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट को लॉन्च किया. इन प्रोजेक्ट्स ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की है. ऐसे में मेरे हिसाब से यह एक बहुत मजबूत हाउसिंग मार्केट का संकेत है.
ये भी पढ़ें- भारत के इस शहर से गुजरेंगे 9 एक्सप्रेसवे, 6 घंटे की दूरी 2.5 घंटे में सिमटी; बन रहा ट्रांसपोर्टेशन हब
दिल्ली-एनसीआर में उत्साह कम
पिरोजशा ने कहा कि खासकर इसके बावजूद दिल्ली-एनसीआर में लेकिन यह उत्साह शायद थोड़ा कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि छह से 12 महीने पहले जो उत्साह था, वह अब थोड़ा कम होता दिख रहा है, लेकिन मांग अब भी बहुत मजबूत है. पिरोजशा ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने पांच शहरों मुंबई महानगर क्षेत्र, बेंगलुरु, गुरुग्राम, पुणे और कोलकाता में पांच नए प्रोजेक्ट पेश किए. इससे कंपनी ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हासिल की है.
इतने सारे शहरों में नई पेशकश
उन्होंने कहा कि शायद यह पहली बार है कि देश के किसी डेवलपर ने इतने सारे शहरों में नई पेशकश में इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी है. हाल ही में, एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विपुल रुंगटा ने भी कहा था कि घरों की कीमतों में वृद्धि धीमी हो गई है. उन्होंने कहा था कि स्पष्ट रूप से कीमतों में वृद्धि से संबंधित जो उत्साह एक या डेढ़ साल पहले था, वह अब नहीं है.
रियल एस्टेट डेटा फर्म प्रॉपइक्विटी ने कहा है कि पिछले साल शीर्ष नौ शहरों में घरों की बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने सात प्रमुख शहरों में बिक्री में चार प्रतिशत गिरावट की बात कही है.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक प्रोजेक्ट्स के लिए NBCC की नियुक्ति पर लगाई रोक, 27000 होमबायर्स के सपनों पर फिर संकट