शाहरुख-सलमान-बिग बी से भी महंगे घर के मालिक सैफ, इसके आगे मन्नत-जलसा सब फेल

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान एक घर ऐसा भी है, जो किसी महल से कम नहीं है. उनके इस घर की कीमत शाहरुख, अमिताभ के घर से भी ज्यादा है. आइए जानते हैं नवाब खान के इस घर की खासियत के बारे में साथ ही ऐसा क्या कुछ खास है, जो हमेशा में चर्चा में रहता है.

सैफ अली खान Image Credit:

Saif Ali Khan House And Pataudi Palace: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला हुआ . यह घटना गुरुवार (16 जनवरी) रात करीब 2 बजे मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हुई. अज्ञात हमलावर शायद लूट के इरादे से घर में घुसा और सैफ पर हमला कर दिया. हालांकि, इस घटना ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि इतनी सुरक्षा के बावजूद यह हमला हुआ है. लेकिन सैफ अली खान के पास एक ऐसा घर भी है, जिसकी कीमत शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के घरों से भी ज्यादा है. जी हां हम बात कर रहे हैं हरियाणा में स्थित उनके पुश्तैनी घर पटौदी पैलेस की. आइए जानते हैं इस महल की खासियतें और इसकी कीमत कितनी है.

नवाबी शान का प्रतीक

हरियाणा के पटौदी में स्थित यह महल करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है. इसे इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. इस घर की कीमत करीब 800 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बालीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के जलसा घर की कीमत करीब 100 से 120 करोड़ आंकी गई है. जबकि बालीवुड के बादशाह के घर मन्नत की कीमत 200 करोड़ बताई जाती है. नवाब खान के इस घर को उनके दादा, नवाब इफ्तिखार अली खान ने 1900 के दशक की शुरुआत में बनवाया था. इसका डिजाइन दिल्ली के इंपीरियल होटल से प्रेरित है और इसे आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल और कार्ल मोल्ट्ज वॉन हेंज ने तैयार किया था.

पटौदी पैलेस की वापसी

खास बात ये है कि साल 2005 से 2014 तक यह महल नीमराना होटल ग्रुप को लीज पर दिया गया था. बाद में सैफ ने इसे फिल्मों से कमाए पैसे से वापस खरीदा. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, जो घर मुझे विरासत में मिलना चाहिए था, उसे मैंने मेहनत से दोबारा पाया है.

महल की खासियतें

हरियाणा के पटौदी पैलेस में कुल 150 कमरे हैं, जिनमें 7 भव्य बेडरूम, डाइनिंग हॉल, बिलियर्ड्स रूम, बच्चों का प्ले एरिया और लाइब्रेरी शामिल हैं. डाइनिंग हॉल में 22 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और इसे खूबसूरत झूमर और बड़ी खिड़कियों से सजाया गया है. इसके लॉन हरे-भरे पेड़ों से घिरे हैं, जो परिवार के समारोहों के लिए एक शानदार जगह बनाते हैं.

कई फिल्मों की हुई है शूटिंग

पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है. इनमें शाहरुख खान की मूवी वीर-जारा (2004), मंगल पांडे (2005), और वेब सीरीज तांडव (2019) शामिल हैं. इसकी भव्यता और शाही अंदाज फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करता है.