गुरुग्राम में प्रीमियम और लग्जरी घर बनाएगी ये कंपनी, 300 करोड़ में खरीदी 16 एकड़ जमीन

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि 2023-24 में, सिग्नेचर ग्लोबल ने 7,270 करोड़ रुपये की सेल बुकिंग हासिल की. जबकि चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है. ऐसे कंपनी प्रीमियम घर बनाने के लिए जानी जाती है.

कंपनी मध्यम आय और प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मांग को लेकर उत्साहित है. Image Credit: Freepik

रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये में 16.12 एकड़ जमीन खरीदी है. यह जमीन गुरुग्राम के सेक्टर 71 में पेरिफेरल रूट पर है. सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने पहले जमीन मालिक के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया और पूरी जमीन खरीद ली. उन्होंने कहा कि इस परियोजना में कुल विकास क्षमता 27-28 लाख वर्ग फुट क्षेत्र होगी.

पीटीआई के मुताबिक, कंपनी मध्यम आय और प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मांग को लेकर उत्साहित है. जमीन की कीमत के बारे में अग्रवाल ने कहा कि जमीन की खरीद पर कुल निवेश लगभग 300 करोड़ रुपये है. अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने आंतरिक स्रोतों से यह जमीन खरीदी है, क्योंकि कंपनी परिचालन अधिशेष पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि इस जमीन पर आवासीय परियोजना शुरू करने के लिए डिजाइनिंग और विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने में कम से कम छह महीने लगेंगे.

1,260 करोड़ में बेची संपत्तियां

प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि सिग्नेचर ग्लोबल दिल्ली-एनसीआर में जमीन की तलाश जारी रखेगी. यह नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आवास बाजारों में प्रवेश करने का इरादा रखता है. अग्रवाल ने कहा कि मध्यम आय और प्रीमियम आवास के लिए मांग मजबूत बनी हुई है. इस महीने की शुरुआत में, सिग्नेचर ग्लोबल ने बिक्री बुकिंग में दो गुना से अधिक की वृद्धि के साथ 2,770 करोड़ रुपये की रिपोर्ट की. कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 1,260 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं.

ये भी पढ़ें- 2,800 करोड़ रुपये के आवासीय परियोजना के लिए इस कंपनी ने खरीदी जमीन

7,270 करोड़ की सेल बुकिंग

उन्होंने कहा कि 2023-24 में, सिग्नेचर ग्लोबल ने 7,270 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की और चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है. अग्रवाल ने बिक्री बुकिंग मार्गदर्शन को आसानी से प्राप्त करने का विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान हमारा औसत टिकट आकार लगभग 2.5 करोड़ रुपये प्रति यूनिट रहा है. अपर्याप्त आपूर्ति के कारण इस प्रीमियम सेगमेंट में मांग बहुत मजबूत रही है.

क्या कहते हैं कंपनी के चेयरमैन

चेयरमैन ने कहा कि शुरुआत में, सिग्नेचर ग्लोबल ने किफायती आवास सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित किया, लेकिन अब यह बड़े पैमाने पर मध्यम आय, प्रीमियम और लक्जरी घरों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. कंपनी ने अब तक 120 लाख वर्ग फुट आवास क्षेत्र वितरित किया है और इसके आगामी प्रोजेक्ट्स में 350 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र की मजबूत पाइपलाइन है. साथ ही 158 लाख वर्ग फुट में अभी प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जिन्हें अगले 2-3 वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- SEBI ने रियल एस्टेट कंपनी Strata को SM REIT लॉन्च करने की दी मंजूरी, 6 स्कीम्स लॉन्च करेगी कंपनी