बॉलीवुड सितारे क्यों बेच रहे हैं अपनी प्रॉपर्टी, कही ये वजह तो नहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित अपना लक्जरी अपार्टमेंट 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया, जिसे उन्होंने 2020 में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. रियल एस्टेट मार्केट में तेजी, निवेश लाभ और टैक्स सेविंग (Tax Harvesting) जैसी वजहों से बॉलीवुड सितारे अपनी प्रॉपर्टी बेच रहे हैं.

Sonakshi Sinha Sells Apartment:बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में स्थित अपने लग्जरी अपार्टमेंट को 22.50 करोड़ रुपये में बेच दिया है. यह अपार्टमेंट 4,211 वर्ग फुट के कार्पेट एरिया में फैला हुआ है. इस प्रॉपर्टी डील पर 1.35 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की गई है. कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने भी मुंबई स्थित अपनी प्रॉपर्टी बेची है. बॉलीवुड सितारों द्वारा अपने घर बेचने से लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि ये सितारे अपनी प्रॉपर्टी क्यों बेच रहे हैं?
रियल एस्टेट सेक्टर में बूम है वजह
इस समय देश में रियल एस्टेट मार्केट बूम पर है, यानी इसकी मांग तेज़ी से बढ़ी हुई है और प्रॉपर्टी बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है. अगर सोनाक्षी सिन्हा की प्रॉपर्टी की बात करें तो उन्होंने यह अपार्टमेंट 2020 में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब 22.50 करोड़ रुपये में बेचा है. यानी इस प्रॉपर्टी की कीमत में चार साल में 61% की बढ़ोतरी हुई है. नीचे चार्ट में देखें मुंबई में कैसे बढ़ी है प्रॉपर्टी की कीमतें

प्रॉपर्टी एक अच्छा निवेश अवसर
हाल के दिनों में कई बॉलीवुड सितारे और हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) महंगी प्रॉपर्टी बेच रहे हैं. इसकी वजह पिछले 2-3 सालों में प्रॉपर्टी की कीमतों में वृद्धि, टैक्स सेविंग (Tax Harvesting) हैं. रियल एस्टेट अभी भी HNIs की पसंदीदा निवेश प्रॉपर्टी बनी हुई है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने में लगातार सक्रिय हैं, क्योंकि यह पर्सनल यूज के साथ-साथ एक अच्छा निवेश अवसर भी साबित होता है.
ये भी पढ़ें- Budget 2025 For Real Estate: SWAMIH फंड 2.0 से 1 लाख नए घर, रियल एस्टेट में निवेश बढ़ाने पर एक्सपर्ट्स की टिप्पणी
अक्षय कुमार ने दोगुनी कीमत पर बेची प्रॉपर्टी
पिछले महीने अक्षय कुमार ने स्काई सिटी में स्थित अपना अपार्टमेंट 4.25 करोड़ रुपये में बेचा था. प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के मुताबिक, अक्षय ने यह अपार्टमेंट नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालिया बिक्री से इसकी कीमत में 78% की बढ़ोतरी हुई है.
Latest Stories

मई से खुलेगा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दूसरी बार डेडलाइन हुई मिस

2024 में देश के इन 9 शहरों में 6.73 लाख करोड़ के बिके घर, NCR बना हॉट डेस्टिनेशन

मुंबई को मिला एक और एयरपोर्ट की सौगात, बजट में हुई घोषणा
