खत्म हुआ इंतजार! न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक ट्रायल रन जल्द होगा शुरू

न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक ट्रायल रन जल्द शुरू होगा. सराय काले खां स्टेशन इस पूरे रैपिड रेल कॉरिडोर का बहुत ही अहम स्टेशन है. यह स्टेशन दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद को जोड़ने वाले तीन बड़े रूट्स के लिए एक मुख्य केंद्र होगा.

नमो भारत Image Credit: @Tv9

Trial run from New Ashok Nagar to Sarai Kale Khan: न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक ट्रायल रन जल्द शुरू होगा. इसे बिजली से जोड़ा जा चुका है और जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों का ट्रायल शुरू होगा. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर (RRTS) का यह हिस्सा अब ट्रेनों के चलने के लिए तैयार है. फिलहाल “नमो भारत” नाम की ट्रेनें न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक चल रही हैं. ये ट्रेनें 55 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं और 11 स्टेशन पर रुकती हैं.

कुल इतने प्लेटफॉर्म और ट्रैक होंगे शामिल

सराय काले खां स्टेशन इस पूरे रैपिड रेल कॉरिडोर का बहुत ही अहम स्टेशन है. यह स्टेशन दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद को जोड़ने वाले तीन बड़े रूट्स के लिए एक मुख्य केंद्र होगा. यहां से इन तीनों रूट्स का संचालन किया जाएगा. इस स्टेशन को खासतौर पर बहुत बड़े पैमाने पर बनाया गया है. इसमें कुल 6 प्लेटफार्म और 4 ट्रैक हैं. यह सबसे बड़ा स्टेशन है. लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए यहां 5 एंट्री और एग्जिट गेट्स, 14 लिफ्ट, 18 एस्केलेटर और कई सीढ़ियां बनाई गई हैं.

इतनी है लंबाई और चौड़ाई

स्टेशन की लंबाई 215 मीटर, चौड़ाई 50 मीटर और ऊंचाई 15 मीटर है. इस सेक्शन में ट्रेन चलाने के लिए सराय काले खां में एक नया बिजली स्टेशन तैयार किया गया है. यह स्टेशन 66 हजार वोल्ट (kV) बिजली लेकर 25 हजार वोल्ट ट्रेन चलाने के लिए और 33 हजार वोल्ट स्टेशन की सुविधाओं के लिए देगा. अभी तक इस हिस्से में बिजली गाजियाबाद स्टेशन से आ रही है.

ये भी पढ़े: Ratan Tata ने जहां बिताया अपना आखिरी वक्त, उस बंगले को मिलेगा नया मालिक, रेस में नोएल टाटा

जल्द होगा ट्रायल रन पूरा

ट्रेन की स्पीड को ध्यान में रखते हुए ओवरहेड तार को खास तरीके से बनाया गया है. ये तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली ट्रेनों को सपोर्ट कर सकते हैं. जल्द ही जब ट्रायल रन पूरा होगा तो सराय काले खां से सीधे न्यू अशोक नगर तक ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी.