इन शहरों में अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन प्रॉपर्टी हुई महंगी, हाउसिंग प्राइस इंडेक्‍स में 70 फीसदी तक का उछाल

सितंबर 2024 तिमाही में देश के कई शहरों में हाउस प्राइस इंडेक्स (HPI) में उतार-चढ़ाव देखा गया. देहरादून में HPI में 73.2 फीसदी की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई, जबकि गुरुग्राम में 49.1 फीसदी, गाजियाबाद में 33.2 फीसदी और बेंगलुरु में 28.9 फीसदी का जोरदार उछाल आया. दूसरी ओर, भिवाड़ी में 17.3 फीसदी और चेन्नई में 3.4 फीसदी में गिरावट दर्ज की गई.

Real estate मार्केट में तेजी. Image Credit: Getty Images

Construction property: देश के कई शहरों में अंडर कंस्ट्रकशन प्रॉपर्टीज के हाउस प्राइस इंडेक्स (HPI) में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में जारी नेशनल हाउसिंग बोर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून में अंडर कंस्ट्रकशन प्रॉपर्टी के हाउस प्राइस इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली. सितंबर 2024 में समाप्‍त हुए एक साल में इसमें 73.2 फीसदी का उछाल देखा गया है.

साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम में अंडर कंस्ट्रकशन प्रॉपर्टी के हाउस प्राइस इंडेक्स में समीक्षाधीन अवधि में 49.1 फीसदी का उछाल आया है. इसी तरह उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख शहर गाज़ियाबाद और ग्रेटर नोएडा में HPI में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो क्रमश 33.2 फीसदी और 29.8 फीसदी है. वहीं, कर्नाटक की राजधानी और आईट सिटी के नाम से पूरी दुनिया में फेमस बेंगलुरु में हाउस प्राइस इंडेक्स में समीक्षाधीन अवधि में 28.9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई, जो रियल एस्टेट बाजार को मजबूती को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें- मई से खुलेगा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दूसरी बार डेडलाइन हुई मिस

चेन्नई में रियल एस्टेट मार्केट की स्थिति

हालांकि, राजस्थान के भिवाड़ी शहर में रियल एस्टेट मार्केट में मंदी देखने को मिली है. यहां पर हाउस प्राइस इंडेक्स में 17.3 फीसदी की गिरावट आई है. इसके बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी रियल एस्टेट मार्केट मंदा चल रहा है. चेन्नई में हाउस प्राइस इंडेक्स में 3.4 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि हरियाण के फरीदाबाद में रियल एस्टेट कारोबार बेहतर स्थिति में है. इस शहर में हाउस प्राइस इंडेक्स में 14. 3 फीसदी का उछाल आया है.

भोपाल में कैसा है रियल एस्टेट मार्केट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रियल एस्टेट मार्केट में बेहतरी बनी हुई है. यहां पर हाउस प्राइस इंडेक्स में 8.9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाउस प्राइस इंडेक्स में मामूली रूप से 6.9 प्रतिशत का उछाल आया है.

ये भी पढ़ें- 2024 में देश के इन 9 शहरों में 6.73 लाख करोड़ के बिके घर, NCR बना हॉट डेस्टिनेशन

HPI @ Market Price for Under Construction Properties (QE September 2024)

CitySep-23Dec-23Mar-24Jun-24Sep-24QoQ (Dec-23 vs Sep-23)QoQ (Mar-24 vs Dec-23)QoQ (Jun-24 vs Mar-24)QoQ (Sep-24 vs Jun-24)YoY (Sep-24 vs Sep-23)
Ahmedabad1221231251301330.4%1.9%3.4%2.9%8.8%
Bengaluru1431531621741857.0%6.0%7.0%6.1%28.9%
Bhiwadi139133124121115-4.7%-6.6%-2.4%-4.8%-17.3%
Bhopal1471521561601613.2%2.8%2.1%0.5%8.9%
Bhubaneswar1962082152182176.3%3.2%1.7%-0.6%10.9%
Bidhan Nagar (Excluding Rajarhat)1251301341361374.1%2.7%1.7%0.6%9.4%
Chakan1051061071091121.3%0.5%2.1%2.3%6.3%
Chandigarh (Tricity)1461501541571582.9%2.5%2.1%1.1%8.8%
Chennai106105105103102-0.6%-0.7%-1.6%-0.6%-3.4%
Coimbatore1181201221241251.4%1.8%1.5%0.8%5.6%
Dehradun12313816418121312.6%18.6%9.9%18.0%73.2%
Delhi1251271281311341.0%1.1%2.3%2.3%6.9%
Faridabad1021061101131164.3%3.4%3.2%2.7%14.3%
Gandhinagar133131132133137-1.8%0.9%0.4%3.6%3.1%
Ghaziabad1711791932112284.5%8.1%9.2%8.0%33.2%
Greater Noida1691781902052205.3%6.5%7.9%7.3%29.8%
Gurugram1451541691952166.1%10.1%15.1%11.0%49.1%
Guwahati1481511521501531.7%1.1%-1.6%2.1%3.2%
Howrah1251261271271270.9%0.8%-0.1%-0.5%1.1%
Hyderabad1621651681691681.8%1.6%0.7%-0.5%3.7%
Indore1301371411491514.9%2.9%6.1%1.2%15.9%
Jaipur1181231351451583.7%9.6%7.6%9.0%33.2%
Kalyan Dombivli1211231241251251.5%1.1%0.8%0.3%3.7%
Kanpur11713814315115717.9%3.8%5.7%4.1%34.7%
Kochi105102103105108-2.1%0.6%2.3%2.7%3.4%
Kolkata1471501511511502.0%0.8%0.1%-0.7%2.2%
Lucknow162157156156173-2.8%-0.4%-0.2%10.8%7.1%
Ludhiana1231261291261443.0%2.3%-2.9%14.6%17.3%
Meerut1371421451451454.3%1.9%0.1%-0.5%5.9%
Mira Bhayander1291311331351371.7%1.5%1.5%1.1%6.0%
Mumbai1051081101121142.5%2.0%1.9%0.9%7.6%
national housing bank

यह तालिका कई शहरों में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी के हाउस प्राइस इंडेक्स (HPI) में तिमाही दर तिमाही और वार्षिक परिवर्तन को दर्शाती है.