यूपी के इन हाईवे पर आज से चलना हुआ महंगा, देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, लखनऊ से अयोध्या तक इन रूट पर पड़ेगा असर
1 अप्रैल से यूपी के हाईवे पर चलना और महंगा हो गया है, दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का फैसला किया था, जो आज से लागू हो गया है, ऐसे में लोगों को सफर के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. तो यूपी के कौन-से ऐसे रूट हैं जिनमें टोल शुल्क में बढ़ाेतरी की गई है, यहां देखें पूरी डिटेल.

Toll Tax Hike from 1st April: अगर आप कार या बस से एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं, तो अब आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी क्योंकि आज यानी 1 अप्रैल 2025 से हाईवे पर सफर करना महंगा हो गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है, जो आज से लागू हो गया है. यानी अब लखनऊ से अयोध्या, मेरठ, कानपुर, रायबरेली जैसे रूटों पर सफर पहले से ज्यादा महंगा हो गया है. ये दूसरी बार है जब एक साल के अंदर टोल की कीमतें बढ़ी हैं, इससे पहले जून 2024 में भी रेट बढ़ाए गए थे.
लखनऊ से सफर करने वालों की जेब होगी ढीली
लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे, जैसे लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी रूट पर टोल की नई दरें लागू हो गई हैं. अगर आप कार या जीप से सफर कर रहे हैं, तो हर ट्रिप पर आपको 5 से 10 रुपये ज्यादा देने होंगे. वहीं, ट्रक और बस जैसे भारी वाहनों के लिए ये बढ़ोतरी 20 से 25 रुपये तक है.
क्यों बढ़ा टोल टैक्स?
NHAI का कहना है कि हर साल नए वित्तीय साल की शुरुआत से पहले टोल की दरें बढ़ाई जाती हैं. इसका मकसद सड़कों का रखरखाव, बढ़ती निर्माण लागत और महंगाई को बैलेंस करना है. इस बार देशभर के 1,063 टोल प्लाजा पर ये नई दरें लागू हुई हैं. ज्यादातर टोल टैक्स में 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, इस छोटी बढ़ोतरी का लोगों की जेब पर अच्छा-खासा असर पड़ेगा. इतना ही टोल टैक्स में बढ़ोतरी से माल ढुलाई का खर्च बढ़ने से सामान की कीमतें और किराए में भी उछाल आ सकता है.
यह भी पढ़ें: CDSCO ने BP की नकली Telma H को लेकर जारी किया अलर्ट, 103 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल
एक्सप्रेसवे और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का भी बढ़ा टोल
यूपी के प्रमुख शहरों के अलावा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर भी आज से चलना महंगा हो गया है. हल्के कमर्शियल व्हीकल और बसें अब 275 रुपये चुकाएंगी, जबकि ट्रकों के लिए हर सफर 580 रुपये का चार्ज लगेगा. ऐसे ही एनएच-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा पर कारों का टोल 170 रुपये से बढ़कर 175 रुपये हो जाएगा, जबकि हल्के कमर्शियल व्हीकल का 280 रुपये और बसों और ट्रकों का 590 रुपये हो जाएगा. इसके अलावा, गाजियाबाद से मेरठ तक के टोल शुल्क को भी 70 रुपये से बढ़कर 75 रुपये कर दिया गया है.
Latest Stories

केवल 2 गांवों से 800 साल पहले शुरू हुआ था वक्फ, आज 9.4 लाख एकड़ का मालिक

लाल किला, ताज महल, जामा मस्जिद; क्या वक्फ बोर्ड के पास, जान लें कौन है मालिक

नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए अब देना होगा ज्यादा टोल, जानें ट्रक किराए पर कितना पड़ेगा असर
