सचिन तेंदुलकर के घर की कीमत का अंदाजा है आपको? इंटीरियर भी है उतना ही खास
सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी के पास दो शानदार घर हैं. आइए, हम आपको तेंदुलकर के घर का टूर कराते हैं
भारत में क्रिकेट खेल नहीं, इमोशन है. जब बात क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की हो, तो वसीम अकरम और वकार यूनिस के सामने जांबाजी से खेलता 16 साल का लड़का याद आ जाता है, जो न पेस से डरता था, न स्विंग से. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई ऊंचाइयां छुई हैं. लेकिन आज हम क्रिकेट पर बात नहीं कर रहे हैं, हम बात करेंगे सचिन के आलीशान घर के बारे में, जो बेहद खूबसूरत और अद्भुत है.
सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी के पास दो शानदार घर हैं, जो बहुत ही बेहतर लोकेशन पर हैं. इनमें पहला है बांद्रा पश्चिम में पेरी क्रॉस रोड पर और दूसरा है बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में रुस्तमजी सीजन्स में, जहां सभी आधुनिक लक्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.
सचिन तेंदुलकर पेरी रोड वाले घर की खासियत
सचिन तेंदुलकर अक्सर अपने घर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालते रहते हैं. इन तस्वीरों में इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है. तेंदुलकर पेरी क्रॉस रोड पर 2011 में शिफ्ट हुए. 6000 वर्गफुट में फैला यह एक विशाल विला है, जिसे सचिन ने 2007 में 39 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस इलाके में कई मशहूर हस्तियां रहती हैं. समुद्र के पास होने के कारण यह मुंबई के सबसे महंगे जगहों में से एक है.
तेंदुलकर ने इस घर के लिए 100 करोड़ रुपये का बीमा कवर लिया है. इसमें 75 करोड़ रुपये का फायर इंश्योरेंस है, जबकि 25 करोड़ रुपये का अंदरूनी हिस्सों के लिए अतिरिक्त कवर है. इस पॉलिसी में आतंकवादी गतिविधियों, प्राकृतिक आपदा, बम विस्फोट और चोरी के कारण होने वाले नुकसान को भी कवर किया गया है. इस तीन मंजिला हवेली में 2 बेसमेंट हैं, जिसमें एक साथ 40-50 कारें खड़ी हो सकती हैं.
ग्राउंड फ्लोर पर एक मंदिर है, जहां तेंदुलकर की मां अपना ज्यादातर समय बिताती हैं. रसोई का इंटीरियर बहुत प्यारा है. ग्रेनाइट काउंटरटॉप के साथ आधुनिक कुकटॉप रसोई को आकर्षक और सुंदर बनाता है. सचिन तेंदुलकर के घर का एक पसंदीदा कोना है, जहां वे अक्सर इंस्टाग्राम वीडियो रिकॉर्ड करते हैं. एक बगीचा भी है, जहां छोटा सा बैठने का स्थान है. इनके घर में लगी पेंटिंग्स दीवार की खूबसूरती बढ़ाती हैं.
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स वाले घर में क्या है खास
सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के लिए बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में रुस्तमजी सीजन्स में 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. 1600 वर्गफुट का यह अपार्टमेंट है. इस घर को सिंगापुर स्थित इंटीरियर डिजाइनर एथो स्पेस ने डिजाइन किया है. अपार्टमेंट को पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन किया गया है. इसे काले रंग की थीम पर बनाया गया है. दीवार पर विश्व मानचित्र और पारदर्शी कांच इसकी शोभा और बढ़ा देते हैं.