क्या है गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट, जहां मिलेगी पांच लाख नौकरियां, जानें 1080 एकड़ में क्या-क्या होगा

गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट पर काम जोरों शोरों से हो रहा है. इस प्रोजेक्ट से पांच लाख नौकरियां भी मिलेंगी. ऐसे में आइए गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ जानते है . यह प्रोजेक्ट लगभग 1080 एकड़ में फैला होगा और इसे दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है.

क्या है गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट Image Credit: Money 9

Gurugram Global City Project: गुरुग्राम को ग्लोबल सिटी बनाने की तैयारी है. इस प्रोजेक्ट पर काम जोरों शोरों से हो रहा है. गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट से पांच लाख नौकरियां भी मिलेंगी. ऐसे में आइए गुरुग्राम ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ जानते है . ग्लोबल सिटी गुरुग्राम एक आधुनिक और भव्य टाउनशिप प्रोजेक्ट है. इसे गुरुग्राम के सेक्टर 36B, 37A और 37B में विकसित किया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट लगभग 1080 एकड़ में फैला होगा और इसे दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है.

बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होगा ये प्रोजेक्ट

इस शहर को खासतौर पर “वॉक-टू-वर्क” कॉन्सेप्ट और लग्जरी लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए प्लान किया गया है. यहां रेजिडेंशियल (रहने के लिए घर), कमर्शियल (दफ्तर और दुकानें), और प्लॉटेड डेवलपमेंट की सुविधा मिलेगी. रिहायशी इलाकों में मॉड्यूलर किचन, होम ऑटोमेशन, बड़े बालकनी वाले अपार्टमेंट, स्विमिंग पूल, जिम, पार्क और बच्चों के लिए खेलने की जगह जैसी सारी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. वहीं कमर्शियल स्पेस में ऑफिस और रिटेल आउटलेट्स के लिए बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर होगा.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर से क्यों बेफिक्र हैं जिनपिंग, क्या है चीन का अमेरिका को पटखनी देने का प्लान?

इन जगहों से कनेक्टिविटी है आसान

यह शहर द्वारका एक्सप्रेसवे, पटौदी रोड और NH-48 जैसे मुख्य रास्तों से जुड़ा है और IGI एयरपोर्ट, साइबर सिटी, राजीव चौक आदि से कुछ ही मिनटों की दूरी पर है. साथ ही, यह प्रोजेक्ट पर्यावरण के प्रति भी जागरूक है. यहां सोलर एनर्जी, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, हरे-भरे पार्क, तालाब और हजारों पेड़ होंगे. यह टाउनशिप स्कूल, अस्पताल, शॉपिंग सेंटर और ऑफिस तक पैदल पहुंच की सुविधा देती है.

पांच लाख रोजगार के मिलेंगे मौके

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुग्राम में बनने वाले ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट से पांच लाख रोजगार के मौके मिलेंगे. इस प्रोजेक्ट में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद करीब 16 लाख लोगों को फायदा पहुंचाएगा. इस प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार बनाया जा रहा है. इसका पहला चरण अगले साल के अंत तक पूरा हो जाएगा. पहले चरण में 587 एकड़ क्षेत्र में करीब 940 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.