किसने बनाया पंबम ब्रिज, जानें कितना हुआ खर्च; जिसने दी 100 साल की गारंटी
PM Modi आज यानी 6 अप्रैल को तमिलनाडु के रामेश्वरम में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसे 100 वर्षों तक सुरक्षित रहने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी खास बात यह है कि इस पर ट्रेनें 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी. लेकिन इसको किसने बनाया और इसमें कितना खर्च आया.

Who Built Pamban Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 6 अप्रैल को भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज यानी नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे. यह पुल तमिलनाडु के रामेश्वरम में है. इस मौके पर वो कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे. रामेश्वरम एक तटीय शहर है, और वहां इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है. पंबन ब्रिज को लेकर ये दावा किया गया है कि इस पर 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाई जा सकती है. साथ ही ये पुल अगले 100 वर्षों तक सुरक्षित रहने वाला है. आइए जानते हैं इस ब्रिज को किसने बनाया है और इसमें कितना पैसा खर्च हुआ है?
पंबन ब्रिज किसने बनाया
पुराने पंबन ब्रिज के बगल में नया ब्रिज Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) ने बनाया है. जब पुराने ब्रिज में तकनीकी दिक्कतें और ढांचागत समस्याएं आने लगी थी तब नए ब्रिज का काम 2019 में शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना के कारण लगभग 8 महीने तक इसका काम रुका रहा और डिजाइन में कुछ बदलाव और समुद्र की परिस्थितियों ने काम को और भी देर कर दिया.
आखिरकार यह काम नवंबर 2024 में पूरा हुआ. पुराने ब्रिज पर ट्रेन सिर्फ 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी, लेकिन अब नए ब्रिज पर ट्रेनें 98 किलोमीटर प्रति घंटे तक चल सकेंगी.
RVNL के चेयरमैन प्रदीप गौड़ ने बताया कि उन्होंने शिप्स के नेविगेशन में कोई रुकावट न हो इसलिए ‘सिंपली सपोर्टेड’ वर्टिकल लिफ्ट स्पैन का निर्माण किया है. ब्रिज की स्टील संरचना पर ऐसा पेंट लगाया गया है जिसे 35 साल तक बार-बार पेंटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी.
RVNL: एक सरकारी कंपनी है जो रेलवे मंत्रालय के अधीन काम करती है और ये 2003 में शुरू हुई थी. यह रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को तेजी से लागू करने के लिए बनाई गई था. RVNL का मार्केट कैप अभी 79,000 करोड़ से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: 100 सालों तक सुरक्षित है तमिलनाडु का नया पंबन ब्रिज, RVNL ने साझा की जानकारी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पंबन ब्रिज की लागत
नया पंबन ब्रिज 535 करोड़ की लागत से बना है और इसे भारत का पहला वर्टिकल-लिफ्ट रेलवे ब्रिज कहा जा रहा है. इसे पुराने ब्रिज के बगल में बनाया गया है. पुराना ब्रिज 110 साल से भी ज्यादा पुराना है और 1960 के दशक की एक भीषण चक्रवात में भी बचा रहा था. इस पुल को अब वहां से हटाया जाएगा हालांकि इसके कुछ हिस्से को संरक्षित किया जाएगा.
2.05 किलोमीटर लंबा यह पुराना पंबन ब्रिज एक इंजीनियरिंग चमत्कार माना जाता है. यह रामनाथपुरम और रामेश्वरम द्वीप के बीच एकमात्र कनेक्शन था. इसके बाद 1988 में इसके बगल में एक रोड ब्रिज बना. श्रीलंका से यह द्वीप कुछ ही समुद्री मील की दूरी पर है.
Latest Stories

क्या आपके भी मकान मालिक ने नहीं लौटाया सिक्योरिटी डिपॉजिट? ऐसे करें समाधान; जानें आपके अधिकार

बनेगा न्यू नोएडा और न्यू आगरा, ये है सरकार का मेगा सिटी प्लान, इन इलाकों की जमीन उगलेगी सोना

घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, नोएडा में इन 20,000 लोगों को मिलेगा सपनों का आशियाना
