गुरुग्राम में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, 400 इंडिपेंडेंट फ्लोर बना रही है ये कंपनी; जानें कीमत
वर्ल्डवाइड रियल्टी गुरुग्राम के मानेसर में 22 एकड़ में आवासीय परियोजना विकसित करेगी. इसके लिए वह करीब 320 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. गुरुग्राम स्थित यह कंपनी हरियाणा सरकार की दीन दयाल उपाध्याय जन आवास योजना (डीडीजेएवाई) के तहत गोल्डन रेजिडेंस परियोजना विकसित कर रही है.
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि रियल एस्टेट फर्म वर्ल्डवाइड रियल्टी हरियाणा के गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना विकसित करने जा रही है. इस परियोजना के ऊपर कंपनी सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके पूरा होने पर सैकड़ों लोगों के घर खरीदने का सपना पूरा होगा. खास बात यह है कि कंपनी ने इंडिपेंडेंट फ्लोर लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.7 करोड़ रुपये प्रति मंजिल है.
पीटीआई के मुताबिक, वर्ल्डवाइड रियल्टी गुरुग्राम के मानेसर में 22 एकड़ में आवासीय परियोजना विकसित करेगी. इसके लिए वह करीब 320 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. गुरुग्राम स्थित यह कंपनी हरियाणा सरकार की दीन दयाल उपाध्याय जन आवास योजना (डीडीजेएवाई) के तहत गोल्डन रेजिडेंस परियोजना विकसित कर रही है. वर्ल्डवाइड रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी विकास अग्रवाल ने कहा कि 22 एकड़ की इस परियोजना में हमने पहले ही कुछ आवासीय भूखंड बेच दिए हैं. अब हम 400 इंडिपेंडेंट फ्लोर को बिक्री के लिए लॉन्च कर रहे हैं.
320 करोड़ रुपये होंगे खर्च
कंपनी अगले चरण में और अधिक इंडिपेंडेंट फ्लोर लॉन्च करेगी. 22 एकड़ की पूरी परियोजना के कुल निवेश के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि निर्माण लागत करीब 320 करोड़ रुपये होगी. कंपनी ऐतिहासिक रूप से इस भूमि का मालिकाना हक रखती है. अग्रवाल ने कहा कि हमने 1.7 करोड़ रुपये प्रति फ्लोर की शुरुआती कीमत पर इंडिपेंडेंट फ्लोर लॉन्च की हैं. कंपनी ने इस परियोजना के तहत पहले ही बुनियादी ढांचे का विकास कर लिया है, जो 180 एकड़ के बड़े एकीकृत टाउनशिप द गोल्डन सिटी का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स पर लग सकती है रोक! NGT का बड़ा आदेश
118 एकड़ का औद्योगिक पार्क विकसित
अग्रवाल ने कहा कि इस 180 एकड़ भूमि में से कंपनी ने पहले ही इस टाउनशिप में 118 एकड़ का औद्योगिक पार्क विकसित कर लिया है और अब 22 एकड़ का आवासीय प्रोजेक्ट बना रही है. भविष्य के विकास के लिए इसके पास 40 एकड़ जमीन बची रहेगी. अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा का मानेसर घर खरीदारों और चतुर निवेशकों दोनों के लिए प्रमुख गंतव्य के रूप में तेजी से उभर रहा है.
रियल एस्टेट बाजार में मजबूती
उन्होंने कहा कि मानेसर में अंतिम यूजर्स की ओर से आवासीय और औद्योगिक स्थान की काफी मांग है. रियल एस्टेट सलाहकारों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में रियल एस्टेट बाजार में मजबूत बिक्री देखी जा रही है. निष्पादन के अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले बिल्डरों को कोविड महामारी के बाद आवास की मांग में पुनरुद्धार से लाभ हुआ है.
ये भी पढ़ें- NCR के इस शहर में प्रॉपर्टी की कीमत छूएगी आसमान, 2030 तक 50% तक महंगी हो जाएगी जमीन