जेवर एयरपोर्ट के पास 451 हाउसिंग प्लॉट का कल होगा आवंटन, यहां देखें लकी ड्रॉ का लाइव टेलीकास्ट
YEIDA ने यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 451 आवासीय भूखंडों के बहुप्रतीक्षित आवंटन की तैयारी पूरी कर ली है. आवंटन प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे शुरू होगी. YEIDA ने कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की है.
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रीयल डेवलवमेंट अथॉरिटी (YEIDA) की सबसे बड़ी प्लॉट स्कीम में आवेदन करने वाले लोगों को अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. कुछ ही घंटों के बाद 451 हाउसिंग प्लॉट के लिए लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. इसके लिए YEIDA ने पूरी तैयारी कर ली है. कहा जा रहा है कि आवासीय प्लॉट योजना RPS08(A)/2024 के लिए 27 दिसंबर को पर्चियां निकालकर प्लॉट आवंटन का काम किया जाएगा. यानी इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को नए साल के मौके पर तोहफा मिलने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, YEIDA ने यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 451 आवासीय भूखंडों के बहुप्रतीक्षित आवंटन की तैयारी पूरी कर ली है. अब आवासीय भूखंड योजना RPS08(A)/2024 के लिए शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आवंटन किया जाएगा. आवंटन प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जिसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवंटन समिति और नामित पर्यवेक्षकों की देखरेख में मैन्युअल लकी ड्रॉ का उपयोग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- इस साल सोने ने 27 फीसदी दिया रिटर्न, जानें 2025 में कैसा रहेगा गोल्ड मार्केट
यहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण
इस स्कीम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर थी. तय समय सीमा तक लाखों आवेदन जमा किए गए हैं. YEIDA के अधिकारियों का कहना है कि इस स्कीम के तहत प्लॉट खरीदने के लिए लाखों लोगों ने रुचि दिखाई है. खास बात यह है कि लकी ड्रॉ की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, YEIDA ने कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है. आवेदक या कोई भी व्यक्ति YEIDA के Facebook पेज और YouTube चैनल पर लकी ड्रॉ का लाइव प्रसारण देख सकता है. इसके अलावा दूरदर्शन उत्तर प्रदेश और अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी लकी ड्रॉ को लाइव देख सकते हैं.
आवेदकों को नए साल का तोहफा
नोएडा सेक्टर 24A में प्लॉट का आवंटन सफल आवेदकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. क्योंकि यह जगह रणनीतिक रूप बहुत प्रमुख है. यहां से यमुना एक्सप्रेसवे और आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी जाना आसान होगा. यह विकास क्षेत्र में आवासीय और वाणिज्यिक विकास को बढ़ाने का वादा करता है, जो निवेशकों और घर खरीदारों को समान रूप से आकर्षित करता है. इस पहल को उन लोगों के लिए नए साल के तोहफे के रूप में मना जा रहा है जो इस स्कीम में प्लॉट पाने में सफल रहेंगे. क्योंकि नोएडा आधुनिक बुनियादी ढांचे और गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए एक केंद्र के रूप में उभर रहा है.
ये भी पढ़ें- 2030 तक घर खरीदने में होगा युवाओं का दबदबा, 60 फीसदी होगी इनकी हिस्सेदारी