जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेने का मौका, जानें YEIDA के रेट
हर किसी का सपना होता है अपना घर लेना और अगर आप भी ऐसा कोई सपना संजो रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. ये मौका आपके सपने को सच में तब्दील कर सकता है. नौएडा के बेहद हाई डिमांड एरीया में आपका आलीशान घर हो सकता है...
अगर इस त्योहार सीजन में आप घर खरीदनें का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) दिवाली 2024 पर एक नई आवासीय प्लॉट योजना लॉन्च कर रहा है. इस योजना के तहत सेक्टर 18 और सेक्टर 24A में कुल 821 प्लॉट की पेशकश की जाएगी. यह प्लॉट की जगह आने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास में है. YEIDA के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में छोटे प्लॉटों पर खास जोर दिया गया है ताकि लोगों की बढ़ती मांग पूरी की जा सके.
पिछली योजना को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
सितंबर में लाई गई प्लॉट योजना के बाद लोगों से मिली भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए YEIDA ने इस नई योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है. पिछली योजना में 361 प्लॉटों के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन आए थे, इसलिए इस बार भी हाई डिमांड को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 18 और 24A में विभिन्न साइज के प्लॉट मुहैया कराए जा रहे हैं.
योजना की डिटेल्स
इस योजना के आवेदन 31 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक खुलेंगे. इसका ड्रॉ 27 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. YEIDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर सिंह ने कहा, “नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट के लिए भारी मांग है इसलिए यह योजना लॉन्च की जा रही है. यह योजना उन खरीदारों के लिए शानदार अवसर है, जो हवाई अड्डे के पास घर बनाना चाहते हैं.”
योजना को यूपी रेरा (उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) से रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी मिल चुका है जिससे सभी जरूरी मंजूरी पूरी हो चुकी हैं.
प्लॉट के साइज
इस योजना में चार साइज के प्लॉट होंगे जिसमें 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर और पहली बार 250 वर्ग मीटर के प्लॉट शामिल किए गए हैं. सेक्टर 24A में 344 प्लॉट उपलब्ध होंगे, जबकि सेक्टर 18 के ब्लॉक 9A और 9B में 477 प्लॉट मुहैया करने का प्लान किया गया है.