YEIDA Plot: आज 451 प्लॉट का निकलेगा लकी ड्रॉ, घर खरीदारों का सपना होगा पूरा, यहां देख सकेंगे लाइव
YEIDA प्लॉट स्कीम के तहत खुद की जमीन पर घर बनाने की हसरत रखने वालों का ख्वाब आज पूरा होने वाला है. 27 दिसंबर 2024 को इसका लकी ड्रॉ निकाला जा रहा है, जिसमें लाखों में 451 लोगों को प्लॉट मिलेंगे. लकी ड्रॉ की प्रक्रिया को लाइव भी देखा जा सकता है, तो क्या है योजना, किसे मिलेंगे घर चेक करें डिटेल्स.
YEIDA Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा में खुद के घर का सपना देखने वाले लाखों लोगों में से 451 घर खरीदारों की किस्मत का फैसला 27 दिसंबर यानी आज होगा. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के प्लॉटों का लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. लिस्ट में शामिल होने वाले लोगों का खुद की जमीन पर घर बनाने का ख्वाब पूरा हो सकेगा. यह लकी ड्रा इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के हॉल नंबर 1 में आयोजित किया जाएगा. साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, जिसे आवेदन करने वाले घर बैठे भी देख सकेंगे.
क्या है योजना?
YEIDA की आवासीय भूखंड योजना RPS08(A)/2024 के तहत लकी ड्रॉ स्कीम चलाई जा रही है. यह प्रोजेक्ट नोएडा सेक्टर 24ए में शुरू की गई है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2024 थी. YEIDA के इस प्रोजेक्ट के लिए करीब एक लाख बारह हजार नौ आवेदन आए थे. जिनमें से 306 आवेदन को कागजी कार्रवाई पूरा नहीं होने की वजह से कैंसिल कर दिए गए थे. ऐसे में अब एक लाख ग्यारह हजार सात सौ तीन आवेदनों में से 451 प्लॉट का आवंटन लकी ड्रॉ के जरिए निकाला जाएगा. लिहाजा 451 खुशकिस्मत लोगों को घर मिल पाएगा.
कैसे निकाला जाएगा लकी ड्रॉ?
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से 451 प्लॉट का लकी ड्रॉ मैन्युअल तरीके से निकाला जाएगा. ड्रॉ का आयोजन उत्तर प्रदेश समिति और पर्यवेक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा. बता दें YEIDA पहले ही योग्य और अयोग्य सभी प्राप्त आवेदनों की लिस्ट जारी कर चुका है, इसे प्राधिकरण की वेबसाइट पर 17 दिसम्बर 2024 को प्रकाशित किया गया था. ऐसे में लकी ड्रॉ में पात्र लोगों को ही महज शामिल किया गया है.
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
YEIDA के इस आवासीय प्रोजेक्ट के आवंटन में किसी तरह की धांधली न हो और पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए YEIDA ने लकी ड्रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की है, जिसे आप DD उत्तर प्रदेश, DD के OTT प्लेटफॉर्म, YEIDA की ऑफिशियल वेबसाइट और YEIDA के Facebook पेज और YouTube चैनल पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 27 दिसंबर से खुलेगा इस केमिकल कंपनी का IPO, बोली लगाने से पहले देख लें GMP, प्राइस बैंड समेत ये डिटेल
कब करना होगा फाइनल पेमेंट?
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी YEIDA के लकी ड्रॉ में जिन घर खरीदारों का नाम निकलता है उन्हें प्लॉट हैंडओवर किया जाएगा. इसके लिए खरीदारों को फाइनल पेमेंट करना होगा. YEIDA के निविदा फॉर्म में दी गई जानकारी के अनुसार प्लॉट आवंटित होने के 60 दिनों के अंदर 100 फीसदी पेमेंट करना होगा. वहीं YEIDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आदेश पर इसको 30 दिन और आगे बढ़ाया जा सकता है, हालांकि इस पर 13 फीसदी सालाना की दर से ब्याज लगेगा.