शाहरुख खान के घर में आप बीता सकते हैं रात, जानें कितनी चुकानी होगी कीमत?
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की मुंबई के मन्नत बंगले की तरह ही उनका लॉस एंजेलिस वाला घर भी बहुत शानदार है. अब यह घर आम लोगों के लिए Airbnb पर किराए पर मौजूद है. सके लिए आपको 1.96 लाख प्रति रात चुकानी होगी. शाहरुख का यह आलीशान बंगला अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में है.

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की रॉयल लाइफस्टाइल के बारे में सब लोग वाकिफ है. मुंबई के मन्नत बंगले की तरह ही उनका लॉस एंजेलिस वाला घर भी बहुत शानदार है. अब यह घर आम लोगों के लिए Airbnb पर किराए पर मौजूद है. अगर आप शाहरुख के फैन हैं और उनकी लाइफ को करीब से देखना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है.
इतनी चुकानी होगी कीमत
इसके लिए आपको 1.96 लाख प्रति रात चुकानी होगी. शाहरुख का यह आलीशान बंगला अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में है. यह सैंटा मोनिका, रोडियो ड्राइव और वेस्ट हॉलीवुड जैसे फेमस इलाकों के पास स्थित है. इस विला में 6 शानदार बेडरूम हैं. एक बड़ा स्विमिंग पूल, आरामदायक जैकुजी, खूबसूरत कैबाना और एक प्राइवेट टेनिस कोर्ट है. शांत और हरे-भरे इलाके में स्थित यह घर किसी छुट्टी वाले सपने जैसा लगता है.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा मां जानकी मंदिर, तैयार होगा 5 स्टार होटल, नए बिहार के लिए खर्च होंगे 1328 करोड़
इंटीरियर बहुत ही स्टाइलिश और रॉयल है
घर के अंदर का इंटीरियर बहुत ही स्टाइलिश और रॉयल है. सफेद और बेज रंग के थीम में सजाया गया यह बंगला आलीशान सोफा सेट, बड़ी-बड़ी शीशों की सजावट, झूमर, और एक शानदार फायरप्लेस से सजा हुआ है. दीवारों पर दुनियाभर की आर्टवर्क और एक बड़ी बुकशेल्फ इसकी शान बढ़ाते हैं.
बकेट लिस्ट में जरूर होना चाहिए
शाहरुख ने एक बार कहा था कि घर वो जगह है जहां वे खुद से जुड़ पाते है. LA वाला उनका यह घर भी उन्हें ऐसी ही शांति देता है. कहा जाता है कि शाहरुख ने इसी घर में साल 2017 में बनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की शूटिंग के दौरान ठहराव किया था. अगर आप शाहरुख के जबरदस्त फैन हैं तो यह विला आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होना चाहिए.
Latest Stories

FNG Expressway: यमुना पर पुल बनाने का रास्ता साफ, नोएडा-फरीदाबाद अथॉरिटी उठाएंगे खर्च, जानें कब होगा पूरा

सुपरटेक के प्रमोटर को झटका! NCLAT ने ठुकराई याचिका, नहीं मिली दिवाला प्रक्रिया में राहत

40 लाख से कम कीमत वाले घरों की बढ़ी डिमांड, घट गई फंसी इवेंट्री
