1 डॉलर वाला Pi Coin 100..500 डॉलर तक जाएगा.. चर्चा में कितना दम, जानें क्या है हकीकत

20 फरवरी 2025 को Pi Network के Open Mainnet लॉन्च के बाद से Pi Coin की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. अगर इसे व्यापक रूप से अपनाया जाता है और बड़े एक्सचेंज इसे लिस्ट करते हैं, तो यह $100 से $500 तक पहुंच सकता है. हालांकि, इसके लिए निरंतर विकास और रेगुलेटरी अनुपालन जरूरी है.

20 फरवरी 2025 को Pi Network के Open Mainnet लॉन्च के बाद से Pi Coin की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया. Image Credit: Money9live/Canva

Pi Coin: PI COIN को लेकर के बाजार में चर्चा गर्म है. इसके पक्ष में बात करने वालों का दावा है कि अगर यह BINANCE जैसे प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो जाता है तो अगले 10 साल में इसकी कीमत 100 डालर तक पहुंच सकता है. हालांकि इसको BINANCE ने इसको झटका देते हुए लिस्ट करने से मना कर दिया है. यह क्वाइन भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगा कोई नहीं जानता हैं. 20 फरवरी को Pi Coin के लॉन्च के बाद से कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. शुरुआत में यह $1.97 तक पहुंचा, फिर गिरकर $0.737 हो गया और 80 फीसदी बढ़कर $1.29 तक पहुंचा. 25 मार्च तक इसकी कीमत लगभग $0.9249 है और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $187.92 मिलियन से अधिक है. कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव से निवेशकों के मन में आशा और आशंका बनी हुई है.

क्या $100 तक पहुंच सकता है?

एक्सपर्ट का मानना है कि अगर Pi Coin को अधिक लोग अपनाते हैं और बड़े एक्सचेंज इसे लिस्ट करते हैं, तो इसकी कीमत $100 तक पहुंच सकती है. OKX इसे लिस्ट करने की योजना बना रहे हैं. यदि ऐसा होता है, तो Pi Coin का मार्केट कैप $100 बिलियन डॉलर तक हो सकता है. हालांकि, कुछ प्लेटफॉर्म्स ने कहा है कि Pi Network अभी उनके लिस्टिंग स्टैंडर्ड को पूरा नहीं करता है.

क्या $500 तक पहुंच सकता है?

Fortune India की रिपोर्ट के अनुसार, अगर Pi Network एक व्यापक रूप से स्वीकार्य डिजिटल करेंसी बनती है और इसका वास्तविक जीवन में उपयोग बढ़ता है, तो 2030 तक इसकी कीमत $500 से अधिक हो सकती है. लेकिन इसके लिए निरंतर विकास, बड़े पैमाने पर अपनाने और रेगुलेटरी अनुपालन की आवश्यकता होगी. हालांकि इसकी असली उपयोगिता और डेवलपर एंगेजमेंट की कमी से इसे लंबी अवधि में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: टैरिफ पर ट्रंप के नरम रुख का नहीं दिखा असर, सोना-चांदी फिर हुआ महंगा

कंपटीशन में बने रहना चुनौती

Open Mainnet लॉन्च के बाद, Pi Coin का ध्यान अब अपनी स्थिरता और व्यापक उपयोगिता पर है. इसे व्यापक स्तर पर अपनाने और विश्वास बनाने में सफलता मिलने पर यह अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. इस दौरान कंपटीशन और रेगुलेटरी चुनौतियां इसके भविष्य को प्रभावित करेंगी.