इन 6 शेयरों पर 9 ब्रोकरेज ने जारी की रिपोर्ट; Hold, Buy, Sale का बता दिया रोडमैप

17 जनवरी को विभिन्न ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनियों के शेयरों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इनमें Reliance, Infosys, LTIM, और Havells शामिल हैं.रिपोर्ट में कई शेयरों पर पॉजिटिव तो कई पर न्यूट्रल रेटिंग दी गई. वहीं कई शोयरों के टार्गेट प्राइस में उम्मीदों से अधिक बढ़ोतरी की गई है.

17 जनवरी को विभिन्न ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनियों के शेयरों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. Image Credit: Freepik

Citi, CLSA, Morgan Stanley Recommendations: बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. इस बीच देश के 9 बड़े ब्रोकरेज फर्म ने कई बड़ी कंपनियों के बारें में अपनी रिपोर्ट जारी की है. जिसमें Reliance, Infosys, LTIM, Havells जैसी कंपनियां शामिल हैं. ब्रोकरेज फर्मों ने टारगेट प्राइस के साथ-साथ इन शेयरों के बारे में यह भी बताया है कि इन्हें बेचें, खरीदे या फिर होल्ड करें.

Citi on Aadhar Housing:

  • सिफारिश: कंपनी पर Buy रेटिंग.
  • टार्गेट प्राइस: 565 रुपये प्रति शेयर.
  • पॉजिटिव रेटिंग के साथ, Citi ने Aadhar Housing पर Buy रेटिंग दी है, जिससे कंपनी के शेयरों में बढ़त की संभावना दिख रही है.

Nuvama on Reliance Industries:

  • सिफारिश: कंपनी पर Buy रेटिंग बनाए रखें.
  • टार्गेट प्राइस: 1673 रुपये प्रति शेयर.
  • Reliance Industries पर पॉजिटिव रेटिंग के साथ, Nuvama ने इसका टार्गेट प्राइस 1673 रुपये तय किया है.

CLSA on Reliance Industries:

  • सिफारिश: कंपनी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखें.
  • टार्गेट प्राइस: 1650 रुपये प्रति शेयर.
  • टिप्पणी: CLSA भी Reliance Industries पर पॉजिटिव रेटिंग रखते हुए कंपनी के शेयरों में बेहतर प्रदर्शन की संभावना व्यक्त कर रहा है.

Morgan Stanley on LTIM:

  • सिफारिश: कंपनी पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखें.
  • टार्गेट प्राइस: 6800 रुपये प्रति शेयर.
  • टिप्पणी: MS ने LTIM पर पॉजिटिव रेटिंग दी है, और इसके शेयरों के लिए अधिक मूल्य तय किया है.

Macquarie on LTIM:

  • सिफारिश: कंपनी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखें.
  • टार्गेट प्राइस:7100 रुपये प्रति शेयर.
  • टिप्पणी: Macquarie ने LTIM के लिए हाई रेटिंग दी है, और इसके शेयरों में अच्छा प्रदर्शन होने की उम्मीद जताई है.

HSBC on Infosys:

  • सिफारिश: कंपनी पर Buy रेटिंग बनाए रखें.
  • टार्गेट प्राइस: 2120 प्रति शेयर.
  • HSBC इसपर न्यूट्रल है, लेकिन इसने Infosys के शेयरों में बढ़ोतरी की संभावना व्यक्त की है.

Elara on Reliance Industries:

  • सिफारिश: कंपनी पर Accumulate रेटिंग बनाए रखें.
  • टार्गेट प्राइस:1493 रुपये प्रति शेयर.
  • टिप्पणी: Elara ने Reliance Ind के शेयरों के लिए एक न्यूट्रल दृष्टिकोण अपनाया है और इसके लिए टार्गेट प्राइस 1493 रुपये तय किया है.

Jefferies on Axis Bank:

  • सिफारिश: बैंक पर Buy रेटिंग बनाए रखें.
  • टार्गेट प्राइस: 1430 रुपये प्रति शेयर.
  • टिप्पणी: Jefferies ने Axis Bank के शेयरों में अच्छा प्रदर्शन होने की संभावना जताई है और न्यूट्रल दृष्टिकोण रखते हुए इसे Buy रेटिंग दी है.

JP Morgan on Havells:

  • सिफारिश: कंपनी पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखें.
  • टार्गेट प्राइस: 1750 रुपये प्रति शेयर.
  • JP Morgan ने Havells पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसके शेयरों का टार्गेट प्राइस Rs 1750 रखा है.

Citi on LTIM:

  • सिफारिश: कंपनी पर सेल रेटिंग है.
  • टार्गेट प्राइस: Rs 5375 प्रति शेयर.
  • टिप्पणी: Citi ने LTIM के लिए सेल रेटिंग दी है, और इसके लिए टार्गेट प्राइस घटाकर 5375 रुपये किया है, जो इसके नकारात्मक दृष्टिकोण को दिखाता है

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.