52 Week Low पर 1,133 स्टॉक, मेटल और रियल्टी में उछाल, 62 हजार करोड़ घटा मार्केट कैप

Share Market में मार्च की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सोमवार 3 मार्च, 2025 को Sensex, Nifty, BANKEX और Nifty Bank जैसे बेंचमार्क और ब्रॉड मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. BSE में सोमवार को 1,133 स्टॉक 52 वीक के लो नियम पर आ गए हैं. बिकवाली के चलते भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 62 हजार करोड़ रुपये की कमी आई है.

शेयर बाजार में निवेशकों को भारी नुकसान Image Credit: Getty Images

हिस्टोरिकल डाटा बताता है कि निवेशकों के लिए मार्च मुनाफेदार रहता है. लेकिन, इस बार मार्च के पहले दिन निवेशकों के पोर्टफोलियो से 62 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा साफ हो गए हैं. भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty ज्यादातर ब्रॉड मार्केट इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों पर जबरदस्त खरीदारी हुई.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल

Sensex में सोमवार को 30 में से 18 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. इसके बाद भी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. 73,427.65 अंक पर ओपनिंग के बाद सेंसेक्स पहली बार 73 हजार से नीचे गया और 72,784.54 अंक का लो टच किया. 73,649.72 अंक के डे हाई के बाद 0.15% गिरावट के साथ 112.16 अंक टूटकर सेंसेक्स 73,085.94 अंक पर बंद हुआ.

Nifty भी टूटा

22,194.55 पर ओपनिंग के बाद निफ्टी 22,004.70 अंक के डे लो और 22,261.55 अंक के डे हाई के साथ 0.02% की गिरावट के साथ 22,119.30 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 33 स्टॉक हरे निशान में रहे. वहीं, 17 लाल निशान में बंद हुआ.

Sectoral Index का कैसा रहा प्रर्दशन

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.18 फीसदी की गिरावट निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में देखने को मिली. इसके अलावा मीडिया में भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है. वहीं, मेटल और रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

मार्केट कैप में भारी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड 5 हजार से ज्यादा कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को 3,83,97,953.38 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले शुक्रवार को यह 38460048.27 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह मार्केट कैप में 62,094.89 करोड़ रुपये की कमी आई है.

20 से नीचे निफ्टी का PE

FII की लगातार बिकवाली के कारण बाजार में जारी गिरावट के चलते निफ्टी 50 का पिछला बारह महीने का (टीटीएम) मूल्य-से-आय (पीई) रेश्यो जुलाई 2022 के बाद पहली बार 20 से नीचे आ गया है. बाजार मूल्यांकन के लिहाज से यह अहम बदलाव को दर्शाता है. यह गिरावट विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) की आक्रामक बिकवाली के बीच आया है.

FII ने की 1300 करोड़ की डॉलर की बिकवाली

2025 में FII की तरफ से अब तक कुल 1,300 करोड़ डॉलर की बिकवाली हुई है. पिछले 5 वर्षों में निफ्टी पीई केवल दो बार 20 के स्तर से नीचे आया है. पहली बार रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मई और जुलाई 2022 के बीच 18.92 तक गिरा था. सोमवार 3 मार्च, 2024 को निफ्टी का PE 19.7 रहा.