छुट्टी वाला हफ्ता लेकिन फायदा तगड़ा! CRISIL, Hexaware समेत 13 शेयर देंगे डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट का फायदा
त्योहारों के बीच जब बाजार छोटा होगा तब कंपनियों की बड़ी घोषणाएं निवेशकों के लिए नई चाल बन सकती हैं. डिविडेंड से लेकर स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू तक, कुछ बड़े नाम अपने शेयरधारकों को खास सौगात देने जा रहे हैं. कौन-कौन सी कंपनियां हैं लिस्ट में? जानिए आगे…
ट्रेडिंग वीक छोटा, लेकिन फायदा बड़ा Image Credit: AI Image
Dividend and Stock Splits: त्योहारों के चलते शेयर बाजार की अगली ट्रेडिंग वीक छुट्टियों की वजह से भले ही छोटी हो, लेकिन उसमें कॉरपोरेट एक्शन की बड़ी लिस्ट शामिल है. निवेशकों के लिए यह सप्ताह खासा अहम हो सकता है क्योंकि कुल 13 कंपनियों में डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, राइट्स इश्यू, स्पिन-ऑफ और रिजॉल्यूशन जैसे बड़े कदम उठाए जाएंगे जो संबंधित शेयरों में तेज मूवमेंट की वजह बन सकते हैं.
डिविडेंड का तोहफा
- CRISIL ने 26 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. रिकॉर्ड डेट सोमवार, 14 अप्रैल है.
- Hexaware Technologies 5.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे रही है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 15 अप्रैल तय की गई है.
- Mazagon Dock Shipbuilders, रक्षा क्षेत्र की कंपनी, 3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है जिसकी एक्स-डेट 16 अप्रैल है.
- Sanofi Consumer Healthcare India 55 रुपये प्रति शेयर का बड़ा फाइनल डिविडेंड दे रही है. इसकी रिकॉर्ड डेट 17 अप्रैल है.
स्टॉक स्प्लिट और स्पिन-ऑफ
- Kapil Raj Finance और Akme Fintrade (India) दोनों कंपनियां 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट कर रही हैं.
- Quess Corp में 15 अप्रैल को स्पिन-ऑफ का एक्शन रहेगा, जो कंपनी की संरचना को प्रभावित कर सकता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका-चीन लड़ाई में मौका लुटने को तैयार हैं भारत की ये 5 सेमीकंडक्टर कंपनियां, निवेशकों की बनी हुई है नजर
राइट्स इश्यू और अन्य फैसले
- Onesource Industries, Remedium Lifecare, Garment Mantra Lifestyle और Tirupati Tyres, इन सभी में अगले सप्ताह राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 15 से 17 अप्रैल के बीच तय है.
- Rushabh Precision Bearings में 17 अप्रैल को रिजॉल्यूशन प्लान (सस्पेंशन) का एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट होगा.