छुट्टी वाला हफ्ता लेकिन फायदा तगड़ा! CRISIL, Hexaware समेत 13 शेयर देंगे डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट का फायदा

त्योहारों के बीच जब बाजार छोटा होगा तब कंपनियों की बड़ी घोषणाएं निवेशकों के लिए नई चाल बन सकती हैं. डिविडेंड से लेकर स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू तक, कुछ बड़े नाम अपने शेयरधारकों को खास सौगात देने जा रहे हैं. कौन-कौन सी कंपनियां हैं लिस्ट में? जानिए आगे…

ट्रेडिंग वीक छोटा, लेकिन फायदा बड़ा Image Credit: AI Image

Dividend and Stock Splits: त्योहारों के चलते शेयर बाजार की अगली ट्रेडिंग वीक छुट्टियों की वजह से भले ही छोटी हो, लेकिन उसमें कॉरपोरेट एक्शन की बड़ी लिस्ट शामिल है. निवेशकों के लिए यह सप्ताह खासा अहम हो सकता है क्योंकि कुल 13 कंपनियों में डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, राइट्स इश्यू, स्पिन-ऑफ और रिजॉल्यूशन जैसे बड़े कदम उठाए जाएंगे जो संबंधित शेयरों में तेज मूवमेंट की वजह बन सकते हैं.

डिविडेंड का तोहफा

स्टॉक स्प्लिट और स्पिन-ऑफ

यह भी पढ़ें: अमेरिका-चीन लड़ाई में मौका लुटने को तैयार हैं भारत की ये 5 सेमीकंडक्टर कंपनियां, निवेशकों की बनी हुई है नजर

राइट्स इश्यू और अन्य फैसले