200 मिलियन XRP ट्रांसफर से क्रिप्टो मार्केट में हलचल, Binance पर हुए लेन-देन ने निवेशकों को डराया

ब्लॉकचेन ट्रैकर Whale Alert ने 200 मिलियन XRP (करीब ₹2,950 करोड़) के ट्रांसफर को ट्रैक किया, जो Binance एक्सचेंज पर भेजा गया. शुरुआत में इसे एक बड़ी बिकवाली माना गया, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि यह Binance का ही आंतरिक ट्रांसफर था यानी सिर्फ होल्डिंग्स का रीशफल, न कि मार्केट डंपिंग.

ब्लॉकचेन ट्रैकर Whale Alert ने 200 मिलियन XRP (करीब ₹2,950 करोड़) के ट्रांसफर को ट्रैक किया.

200 million XRP transfer: सोमवार को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर एक बड़ी ट्रांजैक्शन हुई, जिसने क्रिप्टो कम्युनिटी में हलचल मचा दी. ब्लॉकचेन ट्रांजैक्शन पर नजर रखने वाली प्रमुख साइट Whale Alert ने जानकारी दी कि Binance से एक अनजान वॉलेट में लगभग 200 मिलियन XRP (करीब ₹2,950 करोड़) ट्रांसफर किए गए. इसके बाद निवेशकों में यह आशंका पैदा हो गई कि कहीं यह बड़ी मात्रा में XRP की डंपिंग (एक साथ बेचने) की शुरुआत तो नहीं है.

असल में क्या था मामला?

इतनी बड़ी ट्रांजैक्शन की खबर तब सामने आई जब XRP की कीमत में 16.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि बाद में Whale Alert ने स्पष्ट किया कि यह एक इंटरनल ट्रांसफर था. यानी, यह दोनों वॉलेट Binance के ही थे और यह महज एक्सचेंज द्वारा अपनी XRP होल्डिंग्स को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने की प्रक्रिया थी न कि कोई डंपिंग.

ये भी पढ़ें- RBI गवर्नर का एक बयान और टूटे गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक; Muthoot, Manappuram में भारी गिरावट

XRP दिखा रहा रिकवरी के संकेत

फिलहाल XRP रिकवरी की ओर बढ़ रहा है. यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसकी मौजूदा कीमत $1.80 (लगभग ₹150) है और इसमें बीते 24 घंटों में 2.4 फीसदी की बढ़त देखी गई है. इसका मार्केट कैप करीब $105 बिलियन (₹8.75 लाख करोड़) है, जबकि फुली डिल्यूटेड वैल्यूएशन $180.27 बिलियन है. 24 घंटे में XRP का ट्रेडिंग वॉल्यूम $6.31 बिलियन रहा. फिलहाल इसकी सर्कुलेटिंग सप्लाई 58.27 अरब टोकन है, कुल सप्लाई 99.98 अरब और अधिकतम सप्लाई 100 अरब टोकन तय की गई है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.