अगले हफ्ते इन तीन मुद्दों पर तय होगी बाजार की चाल

बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई, जहां Nifty ने लगभग 1000 अंकों की छलांग लगाई. इस तेजी के पीछे कई वैश्विक और घरेलू कारक रहे, लेकिन अब निवेशकों की नजर अगले हफ्ते पर टिकी है. सवाल यह है कि क्या यह उछाल बरकरार रहेगा या बाजार में कोई नया उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा? अगले सप्ताह बाजार की दिशा तय करने वाले तीन प्रमुख ट्रिगर्स होंगे. पहला, रेसिप्रोकल टैरिफ लगने से पहले ट्रेड वॉर की उथल-पुथल, जिससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता देखने को मिल सकती है.

दूसरा, आरबीआई द्वारा अर्थव्यवस्था में 50,000 करोड़ रुपये की लिक्विडिटी डालना, जिससे बाजार को सहारा मिल सकता है. तीसरा, F&O की एक्सपायरी, जो बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकती है. इन सभी कारकों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी, क्योंकि ये ट्रिगर्स बाजार की आगे की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और किसी भी बड़े फैसले से पहले बाजार के संकेतों पर ध्यान दें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.