63 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे ये 3 शेयर, ग्रीन एनर्जी से इनका नाता

बीते कुछ महीनों की गिरावट ने अच्छे-अच्छे शेयरों की कंडीशन बिगाड़ कर रखा है. आइए आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताने वाले हैं जो इस गिरावट में ये शेयर 60 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. ये कंपनी फंडामेंटली स्ट्रांग है.

3 मजबूत ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स जो 52-वीक हाई से 63 फीसदी तक गिरे. Image Credit: AI

Green Energy Stocks: हाल के महीनों में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. खासकर ग्रीन एनर्जी सेक्टर में. कई प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों के शेयर 52-वीक हाई से 63 फीसदी तक गिर चुके हैं. भले ही अभी बाजार में गिरावट दिख रही हो, लेकिन लंबे समय में ग्रीन एनर्जी सेक्टर का विकास मजबूत रह सकता है. सरकार की नीतियां, बढ़ती एनर्जी डिमांड और रिन्यूएबल स्रोतों की ओर दुनिया का रुझान इस सेक्टर को आगे बढ़ा रहे हैं. आइए जानते हैं 3 ऐसे मजबूत ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स के बारे में, जो हाल में गिरे हैं.

Adani Green Energy

  • अडानी ग्रीन एनर्जी, अदानी ग्रुप की कंपनी है और भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है. कंपनी 2015 में स्थापित हुई थी. यह कंपनी सौर और विंड एनर्जी प्रोडक्शन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और रिन्यूएबल एनर्जी डिवाइसों की बिक्री का काम करती है.
  • अडानी ग्रीन का शेयर अपने 52-वीक हाई 2,173.7 रुपये से गिरकर फिलहाल 804 पर ट्रेड कर रहा है, यानी इसमें 63 फीसदी की गिरावट आई है.
सोर्स-TradingView

JSW Energy

  • JSW एनर्जी, भारत के बिजली उत्पादन क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है, जो थर्मल और रिन्यूएबल सोर्स से बिजली पैदा करती है. कंपनी के पास कर्नाटक, महाराष्ट्र, नंदयाल और सालबोनी में बिजली उत्पादन के संयंत्र हैं. इसके अलावा, इसका लिग्नाइट माइनिंग में एक संयुक्त उद्यम और टरबाइन निर्माण में एक सहयोगी कंपनी भी है.
  • JSW एनर्जी के स्टॉक ने 805 रुपये का 52-वीक हाई बनाया था, लेकिन अब यह 41 फीसदी से ज्यादा गिरकर 473.85 ट्रेड कर रहा है.
  • हाल के वर्षों में, कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी पर काफी जोर दिया है. FY22 में कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता में 23 फीसदी हिस्सा रिन्यूएबल एनर्जी का था, जो H1 FY25 में बढ़कर 36 फीसदी हो गया है.
  • कंपनी फिलहाल 4,232 MW की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का संचालन कर रही है, जिसमें पवन, जल और सौर ऊर्जा शामिल हैं. हालांकि, अभी भी कंपनी की 63 फीसदी क्षमता थर्मल ऊर्जा से आती है जो FY22 में 75 फीसदी थी.
सोर्स-TradingView

Inox Green Energy Services Ltd (IGESL)

इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (IGESL) भारत की प्रमुख विंड एनर्जी ऑपरेशन और मेंटेनेंस सेवा देने वाली कंपनी है.इनॉक्स विंड लिमिटेड की सहायक कंपनी के रूप में, IGESL लंबी अवधि के O&M सॉल्यूशन मुहैया करती है. जिसमें विंड टरबाइन जनरेटर (WTGs) और कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर की देखभाल शामिल है.

  • कंपनी पूरे भारत में फैली हुई है और 3.2 GW O&M पोर्टफोलियो का मैनेजमेंट कर रही है, जिसका लक्ष्य FY26 तक 6 GW तक पहुंचाने का है.
  • इसका स्टॉक सितंबर 2024 में 224 के 52-वीक हाई पर था, लेकिन अब यह 45 फीसदी गिरकर 115 पर आ गया है.
  • आर्थिक दृष्टि से देखें तो, Q3 FY25 में इनॉक्स ग्रीन का रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 740 मिलियन रुपये हो गया है.
  • ऑपरेटिंग प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़कर 290 मिलियन रुपये हुआ.
  • नेट प्रॉफिट 76 फीसदी बढ़कर 230 मिलियन रुपये हो गया, जबकि Q3 FY24 में यह 130 मिलियन रुपये था.
सोर्स-TradingView

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.