बाजार में भारी गिरावट के बावजूद ये 4 स्टॉक्स लगातार बना रहे हैं नया इतिहास, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ स्टॉक्स नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. जब NIFTY 50 में 14 फीसदी की गिरावट और FII ने 2.19 लाख करोड़ रुपए निकाले, तब भी ये 4 स्टॉक्स अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे. क्या ये आपके पोर्टफोलियो में हैं? जानिए इनके पीछे की वजह.

Stocks Hitting Record Highs: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव कोई नई बात नहीं, लेकिन जब पूरे बाजार में गिरावट हो और कुछ स्टॉक्स नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हों तो यह निवेशकों के लिए दिलचस्प होता है. NIFTY 50 ने 27 सितंबर 2024 को 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 26277.35 छुआ लेकिन अब इसमें 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. इस दौरान FII निवेशकों ने 2.19 लाख करोड़ रुपए निकाले. बावजूद इसके, कुछ स्टॉक्स अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 4 शेयरों के बारे में.
- Welspun Corp Ltd
वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, भारत की अग्रणी पाइप निर्माण कंपनियों में से एक है. यह स्टील बिलेट्स, TMT रिबर्स, डक्टाइल आयरन पाइप्स और प्लास्टिक उत्पादों में भी काम कर रही है.
- शेयर ने 842.95 रुपए का ऑल-टाइम हाई छुआ
- ROE 19.8% और ROCE 20.2%
- PE रेश्यो 14.5x (इंडस्ट्री PE 17.12x से कम)
- Sarda Energy and Minerals Ltd
सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड (SEML) स्टील, फेरो एलॉयज और पावर उत्पादन में अग्रणी है. यह भारत का सबसे बड़ा फेरो एलॉयज एक्सपोर्टर भी है.
- शेयर 537.40 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
- ROE 14.1% और ROCE 15.3%
- PE रेश्यो 27.5x (इंडस्ट्री PE 22.60x से ज्यादा)
- TechNVision Ventures Ltd
TechNVision Ventures डेटा मैनेजमेंट, कैश फ्लो ऑटोमेशन और टैलेंट मैनेजमेंट में IT समाधान प्रदान करता है.
- शेयर ने 6,373.75 रुपए का ऑल-टाइम हाई बनाया
- ROCE 94.7% (बेहद मजबूत ग्रोथ संकेत)
- PE रेश्यो 408x (इंडस्ट्री PE 27.48x से काफी ज्यादा)
यह भी पढ़ें: Zerodha को 15 साल में पहली बार बड़ा झटका, ब्रोकरेज बिजनेस में भी दिख रहा मंदी का असर
- TAJGVK Hotels & Resorts Ltd
TAJGVK Hotels & Resorts भारत के लक्ज़री होटल उद्योग में एक प्रमुख नाम है. यह Taj Krishna, Taj Deccan और Vivanta जैसे होटलों का संचालन करता है.
- शेयर 514 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
- ROE 14.8% और ROCE 18.8%
- PE रेश्यो 34.2x (इंडस्ट्री PE 34.64x के करीब)
डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

होली से पहले लाल हुआ बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 74 हजार से नीचे आया, निफ्टी भी 22,500 से नीचे बंद

डेटा सेंटर इंडस्ट्री में 2.3 लाख करोड़ के निवेश से बदलेगा बाजार, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

DMart के शेयर में 10 हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी, आज इतना उछला शेयर; जानें- क्या है वजह
