क्या बाजार में दिख सकती है बड़ी गिरावट? ये 5 फैक्टर तय करेंगे बाजार की चाल
भारतीय शेयर बाजारों में मंदी का दौर शुरू होता दिख रहा है. कल बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली थी. आने वाले समय में ये 5 फैक्टर बाजार की चाल तय कर सकते हैं.
भारतीय बाजार में भारी बिकावाली देखी जा रही है. कल सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूटता दिखा था. यह बिकवाली सितंबर के अंत से शुरु हुई थी और नवंबर तक जारी है. बीते कल भी विदेशी निवेशकों ने जमकर माल बेचा है. हालांकि घरेलू निवेशकों ने कुछ हद तक खरीदारी भी की है. आइए आपको बताते हैं वो 5 फैक्टर जो बाजार की चाल तय करेंगे.
FII-DII फ्लो
विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार के घातक सिद्ध हो रहा है. जो रुकने का नाम नही ले रही है. बाजार की चाल पर विदेशी निवेशकों का अहम योगदान होता है. ऐसे में आने वाले दिनों में भी निवेशकों की नजर FII और DII की एक्टिविटी पर रहेगी. FII की लगातार बिकवाली ने बाजार पर जबरदस्त दबाव बनाया है. लेकिन बहुत हद तक घरेलू निवेशकों ने काफी हद तक इसे पाटने की कोशिश की है और बाजार को मजबूत सपोर्ट किया है लेकिन बिकवाली इतनी हावी रही कि इनकी खरीदारी फींकी
ऑयल प्राइस
बाजार की नजर ऑयल प्राइस की कीमतों पर रहेंगी, जो अब तक स्टेबल रही हैं. भारत नेट ऑयल इंपोर्टर है, इसलिए इसमें छोटा बदलाव भी बाजार की चाल को प्रभावित कर सकता है. आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन के बड़े डेट स्वैप प्रोग्राम के बाद तेल की कीमतों के लिए इंटरनेशनल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूडफ्यूचर्स सप्ताह के अंत में 1 फीसदी की बढ़त के साथ 73.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच पर जा पहुंचा है.
अपकमिंग IPO
आने वाले हफ्ते में तीन कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO ओपन होते दिखेंगे. मेनबोर्ड सेगमेंट में ब्लैकबक ऐप ऑपरेटर जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO आएगा. यह IPO 13 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. निवा बूपा भी 14 नवंबर यानी आज लिस्ट होगी. इसकी लिस्टिंग भी बाजार का सेंटीमेंट पर असर डाल सकती है.
निफ्टी का टेक्निकल व्यू
जिस तरह से बाजार के लिए अन्य सेंटीमेंट जरुरी होते हैं वैसे ही टेक्निकल लेवल भी बाजार के बेहद जरुरी होता है. निफ्टी फिलहाल अपने शार्ट टर्म और मिड टर्म टर्म मूविंग एवरेज को तोड़कर 200 दिन के मूविंग एवरेज के आस-पास कारोबार कर रही है. अगर निफ्टी अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज 23,595 के स्तर को होल्ड करती है तो ठीक है नहीं तो आने वाले समय में अपने मजबूत सपोर्ट 23,200- 23,1170 का लेवल दिखा सकती है.
इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में रॉकेट बने ये 5 शेयर, निवेशकों की मौज ही मौज!
खराब तिमाही नतीजे
शेयर बाजार में तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है. परिणाम उम्मीद के मुताबिक नही आ रहे है. जिसके बाद उन शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. जिसका प्रभाव बाजार पर देखा जा रहा है.
एक्सपर्ट ने बताई बड़ी बात
लक्ष्मीश्री इनवेस्ट एंड सेक्योरिटी के अंशुल जैन ने मनी9लाइव को बताया कि इस गिरावट में अभी फ्रेश खरीदारी से बचना चाहिए. 2025 तक मिड कैप और स्माल कैप शेयरों से दूर रहने की सलाह है. साथ ही बताया कि अगर बाजार ऐसे ही रहा तो आने वाले समय में मिड कैप और स्माल कैप के शेयर 20-40 फीसदी टूटते दिख सकते हैं. इस दौरान लार्ज कैप के शेयरों में मौका देखना है.