Swiggy से लेकर ACME तक, गिरावट के तुफान में नहीं बच पाईं ये 5 ताजा लिस्टेड कंपनियां; IPO ने मचाया था धमाल!
हाल ही में लॉन्च हुए कुछ बड़े IPOs ने निवेशकों को शानदार रिटर्न की उम्मीद दी थी, लेकिन बाजार की मौजूदा स्थिति ने इन शेयरों को बुरी तरह प्रभावित किया है. जानिए उन कंपनियों के बारे में जो अपने इशू प्राइस से काफी नीचे गिर गई हैं.
IPO Stocks Fall: भारतीय शेयर बाजार में हालिया गिरावट ने निवेशकों को जोरदार झटका दिया है. सेंसेक्स और निफ्टी ने साल 2025 में अब तक 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. इस बिकवाली की मार से न केवल बड़ी कंपनियां बल्कि हाल ही में लिस्टेड हुए आईपीओ स्टॉक्स भी नहीं बच पाए हैं. कई कंपनियों के शेयर अब उनके इश्यू प्राइस से नीचे आ गए हैं जिससे निवेशकों का पूरा प्रीमियम खत्म हो गया है.
आइए जानते हैं उन 5 प्रमुख कंपनियों के बारे में, जिनके आईपीओ ने बाजार में खूब चर्चा बटोरी थी लेकिन अब वे इश्यू प्राइस से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं.
Swiggy IPO: लिस्टिंग के बाद 46% गिरा शेयर
फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy का आईपीओ 13 नवंबर 2024 को आया था और यह इश्यू प्राइस 390 रुपये से 8 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था. हालांकि, फरवरी 2025 तक यह स्टॉक 333 रुपये के स्तर पर आ गया जो इश्यू प्राइस से 14.6% कम है.
Swiggy के शेयर में गिरावट की मुख्य वजह कंपनी के दिसंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं. Q3FY25 में कंपनी को 800 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में 574 करोड़ रुपये था. इसके अलावा लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद 65.2 मिलियन अतिरिक्त शेयर बाजार में आ गए जिससे बिकवाली और बढ़ गई.
ACME Solar IPO: 36.7% की गिरावट
ACME Solar Holdings Ltd का शेयर 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुआ था लेकिन यह 289 के इश्यू प्राइस से 13 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. फरवरी 2025 तक यह स्टॉक 183 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो इश्यू प्राइस से 36.7% कम है.
हालांकि, Q3FY25 में कंपनी का मुनाफा 155% बढ़कर ₹112 करोड़ हो गया, लेकिन फिर भी निवेशकों ने इस स्टॉक में बिकवाली जारी रखी. प्री-बजट रैली के बाद निवेशकों ने मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया, जिससे यह स्टॉक लगातार गिरता चला गया.
Suraksha Diagnostic IPO: 32% की गिरावट
Suraksha Diagnostic Ltd के शेयर 6 दिसंबर 2024 को 438 रुपये पर लिस्ट हुए थे जो इसके 441 रुपये के इश्यू प्राइस से थोड़ा नीचे थे. अब यह स्टॉक 300 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो इश्यू प्राइस से 32% कम है.
हालांकि, कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे मजबूत थे. Q3FY25 में इसका नेट प्रॉफिट 32.3% बढ़कर 6.15 करोड़ रुपये हो गया और राजस्व में 14.8% की वृद्धि हुई. लेकिन इसके बावजूद, निवेशकों की कमजोर धारणा के चलते स्टॉक में भारी गिरावट आई है.
Afcons Infrastructure IPO: 8.2% की गिरावट
Shapoorji Pallonji Group की कंपनी Afcons Infrastructure Ltd के शेयर 4 नवंबर 2024 को 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए थे. यह स्टॉक 463 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था लेकिन अब 425 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
Q3FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 36% बढ़कर 148.9 करोड़ रुपये हो गया जबकि रेवेन्यू 2.7% बढ़कर 3,211.1 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, निवेशकों ने अब तक इस स्टॉक में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है जिससे इसमें सुस्ती बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: Quality Power IPO Analysis: GMP कम, फंडामेंटल में दम, सब्सक्रिप्शन ठीक; जानें बजाज ब्रोकिंग ने क्या कहा?
Carraro India IPO: 49% की भारी गिरावट
ऑटो एंसिलरी कंपनी Carraro India Ltd का आईपीओ 30 दिसंबर 2024 को 704 रुपये के इश्यू प्राइस के साथ आया था. लेकिन यह शेयर 651 रुपये पर लिस्ट हुआ और फरवरी 2025 तक 356 रुपये पर आ गया, जो इश्यू प्राइस से 49% कम है.
कंपनी के Q3FY25 नतीजे भी कुछ खास नहीं रहे. नेट प्रॉफिट 24% घटकर 14.8 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कुल आय सिर्फ 3% बढ़कर 452.8 करोड़ रुपये हुई. कमजोर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की वजह से यह स्टॉक लगातार गिर रहा है.
कंपनी का नाम | आईपीओ सब्सक्रिप्शन | इश्यू प्राइस | वर्तमान प्राइस | आईपीओ प्राइस से % गिरावट |
---|---|---|---|---|
Swiggy | 3.6 गुना | ₹390 | ₹333 | 14.6% |
ACME Solar | 2.9 गुना | ₹289 | ₹183 | 36.7% |
Afcons Infrastructure | 2.63 गुना | ₹463 | ₹425 | 8.2% |
Suraksha Diagnostic | 1.27 गुना | ₹441 | ₹300 | 32% |
Carraro India | 1.1 गुना | ₹704 | ₹356 | 49% |
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.