Zomato और Jio Financial Services मार्च तक Nifty 50 में होंगे शामिल, ब्रोकरेज बोले आएंगे 8000 करोड़ रुपये
Nuvama Alternative Research का मानना है कि मार्च में Zomato और Jio Financial Services को बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 में जगह मिल सकती है.इससे पहले JM Financial ने भी बेंचमार्क में Zomato और Jio Financial Services को शामिल किए जाने का अनुमान लगाया था.
Zomato और Jio Financial Services जल्द ही Nifty 50 में शामिल हो सकते हैं. फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर अभी Sensex 30 में शामिल हैं. Nuvama Alternative & Quantitative Research का मानना है कि मार्च में होने वाले आगामी फेरबदल में Zomato और Jio Financial Services को बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 में जगह मिल सकती है. एक रिपोर्ट में रिसर्च फर्म ने कहा कि उसे पूरा भरोसा है कि ये दोनों स्टॉक्स इंडेक्स में ऑयल मार्केटिंग फर्म BPCL और FMCG कंपनी Britannia की जगह लेंगे.
951 मिलियन डॉलर निवेश की उम्मीद
Nuvama ने कहा, “इस बदलाव से Zomato और Jio Financial Services में भारी मात्रा में निवेश हो सकता है, जिसका अनुमान क्रमशः 631 मिलियन डॉलर और 320 मिलियन डॉलर है. दूसरी ओर, BPCL और Britannia को बाहर करने से क्रमशः 201 मिलियन डॉलर और 240 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो होने की संभावना है.” इसमें यह भी कहा गया है कि दोपहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp 50 शेयरों वाले सूचकांक में अपनी स्थिति बनाए रखने में सफल हो सकती है.
JM Financial को भी उम्मीद
इससे पहले JM Financial ने भी बेंचमार्क में Zomato और Jio Financial Services को शामिल किए जाने का अनुमान लगाया था. ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि शामिल किए जाने के बाद Zomato में 650 मिलियन डॉलर और Jio Financial Services में 356 मिलियन डॉलर का निवेश आएगा.
यह भी पढ़ें: Solarium Green vs Readymix IPO: खुल गये ये 2 आईपीओ, 10 फरवरी तक निवेश का मौका,जानें किसका GMP आगे
शेयर प्राइस
आज Zomato के शेयर में तेजी है और दोपहर 12:30 बजे तक 1.16 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके शेयर प्राइस 233.69 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, Jio Financial Services के शेयर 1.01 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 252.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी