ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने AMCE सोलर होल्डिंग को लेकर रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस भी दिया है. आइए जानते हैं ACME Solar Holdings को लेकर ब्रोकरेज ने क्या है दिया है टारगेट प्राइस.

ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज की राय Image Credit: @Tv9

Brokerage Firm on ACME Solar Holdings: कुछ दिन पहले लिस्ट हुई ACME Solar Holdings के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने AMCE सोलर होल्डिंग को लेकर रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस भी दिया है. वहीं दूसरी ओर, कंपनी के शेयर बुधवार, 5 फरवरी को 9.92 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं. आइए जानते हैं ACME Solar Holdings को लेकर ब्रोकरेज फर्म की क्या है राय.

क्या है टारगेट प्राइस?

5 फरवरी को जारी अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने ACME Solar Holdings को लेकर अगले 12 महीनों के लिए ‘Buy’ रेटिंग के साथ दमदार टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने 59 फीसदी की तेजी की उम्मीद के साथ 330 रुपये का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ACME Solar Holdings का करेंट मार्केट प्राइस 208 रुपये दर्ज किया गया है.

ब्रोकरेज फर्म ने क्या लगाया ये दांव?

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में कहा, कंपनी के पोर्टफोलियो का लगभग 86 फीसदी हिस्सा SECI, NTPC, SJVN और NHPC सहित केंद्रीय ऑफटेकर्स के साथ जुड़ा हुआ है. इनमें जोखिम की संभावना काफी कम है. इनमे से लगभग आधे प्रोजेक्ट्स सोलर पावर के आधार पर बेस्ड है. ACME Solar Holdings का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो लगभग 2.5GW है. इससे इतर, ब्रोकरेज फर्म ने अनुमान लगाया है कि कंपनी आगे चलकर मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर तीन सालों में 52 फीसदी EBITDA CAGR दर्ज करेगी.

क्या है शेयरों का हाल?

कंपनी के शेयरों का ग्राफ पूरी तरह से हरियाली में छाए हुए हैं. 9.92 फीसदी के मुनाफे के साथ कंपनी 228.20 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. हालांकि पिछले 1 महीने के ग्राफ में कंपनी ने अपने निवेशकों को 3.77 फीसदी का घाटा किया है. यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को 8.95 रुपये प्रति शेयर का घाटा हुआ है. कंपनी की लिस्टिंग 13 नवंबर, 2024 को हुई थी. वहीं कंपनी का आईपीओ 6 नवंबर को बोली लगाने के लिए खुला और 8 नवंबर को बंद हुआ था.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.