अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आएगी 58 फीसदी की बंपर तेजी, आज 7% उछला स्टॉक

Adani Enterprises stock Target Price: ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने दो साल की समय सीमा के भीतर शेयर के लिए जोरदार टार्गेट प्राइस सेट किया है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली.

अडानी एंटरप्राइजेज शेयर टार्गेट प्राइस Image Credit: Getty image

Adani Enterprises stock Target Price: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सोमवार, 30 दिसंबर को करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर यह टॉप गेनर स्टॉक की लिस्ट में शामिल रहा. ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने दो साल की समय सीमा के भीतर शेयर के लिए 3,801 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है. इसके बाद से स्टॉक का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने आने वाले समय में स्टॉक में तेजी की बात कही है. दोपहर 1.55 बजे, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर एनएसई पर लगभग 7 फीसदी बढ़कर 2,572.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. आज शेयर में उछाल को भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम से भी सपोर्ट मिला.

26 फीसदी की बढ़ोतरी

हालांकि कंपनी की ग्रीन H2 प्रोजेक्ट में एक वर्ष का विलंब हो गया है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना ​​है कि उसे स्टॉक में लगभग 26 फीसदी की संभावित वृद्धि दिखाई दे रही है. साथ ही ग्रीन H2 वर्टिकल की वैल्यू पर विचार किए बिना भी SOTP वैल्यू अगले 2 साल में 3,029 रुपये है. वेंचुरा ने आगे कहा कि शेयर की कीमत में हाल की अस्थिरता के कारण स्टॉक बीटा में इजाफा हुआ है. जैसे-जैसे अस्थिरता कम होगी, बीटा में भी कमी आएगी, जिससे वैल्यूएशन में कमी आएगी.

कारोबार के विस्तार की प्लानिंग

इस बीच, अडानी एंटरप्राइजेज ने एयरपोर्ट, डेटा सेंटर्स, कॉपर प्रोडक्शन और ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम में अपने विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए अगले दशक में 6.5-7 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना की रूपरेखा तैयार की है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कहा कि यह विस्तार मुख्य रूप से डेट के जरिए से फंड किया जाएगा.

नॉन-कन्वर्टिबेल डिबेंचर

इस ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए, अडानी एंटरप्राइजेज ने इंटरनेशल और घरेलू दोनों निवेशकों की मजबूत भागीदारी के साथ क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए Q2FY25 में 4,200 करोड़ रुपये जुटाए. इसके अतिरिक्त, इसने नॉन-कन्वर्टिबेल डिबेंचर (NCD) के अपने पहले पब्लिक इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपये हासिल किए, जो पिछले दशक में किसी नॉन-NBFC निजी कॉरपोरेट द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है.

कमाई में होगी बढ़ोतरी

वेंचुरा ने यह भी अनुमान लगाया है कि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू, EBITDA और नेट अर्निंग वित्त वर्ष 24-27 के दौरान क्रमश 17.5 फीसदी, 37.5 फीसदी और 45.8 फीसदी की CAGR से बढ़कर क्रमश 1.56 लाख करोड़ रुपये, 28,563 करोड़ रुपये और 9,245 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. ब्रोकरेज ने EBITDA मार्जिन में 647 बेसिस प्वाइंट के विस्तार के साथ 18.3 फीसदी और नेट मार्जिन में 255 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 5.9 फीसदी तक पहुंचने का भी अनुमान लगाया है.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.