HomeShare MarketAdani Gas To Bhel Major Companies Downgraded To Midcap Status
Adani Gas से लेकर BHEL तक इन बड़ी कंपनियों का बदला दर्जा, मिडकैप में होंगी शामिल
भारतीय म्यूचुअल फंड्स एसोसिएशन (AMFI) ने 3 जनवरी 2025 को नए मार्केट कैपिटल कैटगराइजेशन की घोषणा की है. इस नए कैटगराइजेशन के तहत कई बड़े स्टॉक्स को मिडकैप की श्रेणी में स्थानांतरित किया गया है. यह बदलाव फरवरी 2025 से लागू होगा. इस खबर में हम आपको ऐसे पांच स्टॉक्स की जानकारी देंगे.
मार्केट कैपिटल के लिए नई सीमाएं नए वर्गीकरण के तहत लार्ज कैप स्टॉक्स के लिए मार्केट कैप की सीमा अब 1 लाख करोड़ रुपये कर दी गई है, जबकि जून 2024 में यह सीमा 84,000 करोड़ रुपये थी. वहीं, मिडकैप स्टॉक्स के लिए नई सीमा 33,200 करोड़ रुपये है, जो पहले 27,500 करोड़ रुपये थी.
1 / 6
Adani Total Gas यह कंपनी अडानी समूह की प्रमुख कंपनी है, जो सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) क्षेत्र में काम करती है. यह घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और वाहनों के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की आपूर्ति करती है. कंपनी का फोकस भारत के तेजी से बढ़ते शहरीकरण और गैस-आधारित ऊर्जा की मांग को पूरा करने पर है. हालांकि हाल में अडानी समूह पर दबाव के कारण इसकी वित्तीय स्थिति चुनौतीपूर्ण रही है, लेकिन कंपनी ने अपने नेटवर्क का विस्तार जारी रखा है. अडानी टोटल गैस, जो अभी तक एक बड़ी कंपनी मानी जाती थी, फरवरी से मिडकैप श्रेणी में आ जाएगी.
2 / 6
NHPC नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) भारत में हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी जनरेशन सेक्टर की प्रमुख खिलाड़ी है. NHPC के पास देश भर में कई बड़े हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट हैं और यह रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी कदम बढ़ा रही है. कंपनी का फोकस प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर है. हालांकि एनएचपीसी का दर्जा भी अब मिडकैप में बदल दिया गया है
3 / 6
Union Bank of India यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है जो रिटेल, कॉर्पोरेट और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करता है. हाल के वर्षों में, बैंक ने डिजिटल सेवाओं में निवेश किया है और कर्ज वितरण में सुधार के लिए कदम उठाए हैं. सरकार की रीकैपिटलाइजेशन के बाद मिडकैप कैटेगरी में आ जाएंगे.
4 / 6
BHEL BHEL भारत की सबसे बड़ी सरकारी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह ऊर्जा, परिवहन और रक्षा क्षेत्र के लिए उपकरण बनाती है. कंपनी की विशेषज्ञता थर्मल, हाइड्रो, और न्यूक्लियर पावर प्लांट्स के लिए टर्बाइन, बॉयलर, और अन्य उपकरण बनाने में है. नए फैसले के बाद कंपनी भी अब मिडकैप कैटेगरी में गिनी जाएगी.
5 / 6
Jindal Steel & Power जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी भारत की अग्रणी इस्पात और ऊर्जा उत्पादक कंपनियों में से एक है. यह कंपनी स्टील, आयरन ओर और बिजली उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है. मौजूदा बदलाव के साथ इस कंपनी की भी गिनती मिडकैप स्टॉक में होगी.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.