अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए एक साथ दो खुशखबरी ! एक महीने में 20 फीसदी उछल चुका शेयर

शुक्रवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी देखी गई. कंपनी की तरफ से बिजनेस अपडेट मिले, जिससे शेयर का दाम 1.68 फीसदी बढ़कर 975.80 रुपये तक पहुंच गए. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी अपडेट आई कि कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई.

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Why Adani Green Energy Share Price Rising: बीते कुछ दिनों से अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. दरअसल, कंपनी की ओर से दो बड़े बिजनेस अपडेट आए. जिसके बाद शेयरों में रैली देखी गई. अभी भी शेयर अपने एक साल के हाई से 56 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि कौन सी अपडेट के बाद इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

यूपी में 400 मेगावाट सोलर पावर का बड़ा ऑर्डर

अडानी ग्रीन की सब्सिडियरी कंपनी Adani Renewable Energy Holding Twelve Limited को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से 400 मेगावाट सोलर पावर सप्लाई करने का ठेका मिला है. यह प्रोजेक्ट राजस्थान में बनेगा और 25 सालों तक 2.57 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली सप्लाई करेगा.

सोर्स-NSE

गुजरात के खवड़ा में पावर प्लांट शुरू

अडानी ग्रीन ने गुजरात के खवड़ा में 396.7 मेगावाट के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को चालू किया है. जिसमें 200 मेगावाट का सोलर प्लांट, 109.2 मेगावाट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट और 87.5 मेगावाट का सोलर प्लांट शामिल हैं. इस नए प्लांट के चालू होने के बाद, अडानी ग्रीन की टोटल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी 13,487.8 मेगावाट हो गई है.

सोर्स-NSE

इसे भी पढ़ें- 2 अपडेट और गोली की तरह भागे BSE के शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी!

कैसा रहा अडानी ग्रीन का शेयरों का हाल

  • 1 महीने में इसमें 25 फीसदी का उछाल देखी गई है.
  • इस साल अब तक स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट रही है.
  • पिछले 6 महीनों में शेयर 51 फीसदी फिसल चुका है.
  • वहीं,1 साल में 47 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
  • पिछले 5 सालों में 550 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
  • 26 सितंबर के बाद से इसमें भारी गिरावट देखी गई थी. आलम ये हुआ कि कंपनी के शेयर 2,093 रुपये से टूटकर 758 रुपये के भाव पर आ गए थे लेकिन अब इसमें रिकवारी देखी जा रही है.
सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.