अडानी का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना ये शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट, हिस्सेदारी खरीदने की हो रही चर्चा
एक रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप ITD Cementation India के प्रमोटर्स की 46.64 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकता है. हालांकि अभी इस पर आधिकारिक तौर कोई पुष्टि नहीं हुई ळे, लेकिन अडानी की एंट्री की वजह से निवेशकों का स्टॉक पर भरोसा बढ़ गया है.
ITD Cementation India: गौतम अडानी जल्द ही एक नई कंपनी में एंट्री ले सकते हैं. अडानी ग्रुप आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रहा है. इस डील की चर्चा जुलाई से हो रही है, हालांकि अभी तक प्रक्रिया शुरुआती चरणों में है. इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. मगर अडानी के कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की चर्चा से शुक्रवार को ITD Cementation India के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के स्टॉक अचानक उछल गए, जिसके चलते इसमें 20 फीसदी का अपर सर्किल लगा. निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि शेयर में यह तेजी आगे भी बरकरार रहेगी.
बीएसई में शुक्रवार को ITD Cementation India के शेयर 523 रुपए पर खुला था, जो बाद में बढ़कर 565.60 रुपए पर पहुंच गया. इसमें करीब 20 फीसदी का अपर सर्किल लगा. कंपनी के शेयरों में यह तूफानी तेजी अडानी ग्रुप का नाम कंपनी से जुड़ने पर दिखी. दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप कंपनी के प्रमोटर्स की 46.64 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकते हैं और वह इसके लिए सबसे बड़ा दावेदार बनकर सामने आए हैं. अडानी की एंट्री की वजह से निवेशकों का स्टॉक पर भरोसा बढ़ा है. यही वजह है कि वे तेजी से इसमें निवेश कर रहे हैं. बता दें इटेलियन थाई डेवलपेंट पब्लिक लिमिटेड कंपनी ने ITD Cementation के अपने मालिकाना हक वाली हिस्सेदारी को बेचने की बात कही थी. यह चर्चा जुलाई से चल रही है.
स्टॉक ने अब तक दिया 189 फीसदी का रिटर्न
शेयर बाजार में ITD Cementation का प्रदर्शन बेहतर रहा है. अक्टूबर 2023 में मार्केट में एंट्री लेने वाली कंपनी के शेयरों का भाव 87.10 रुपए था. तब से अब तक ये स्टॉक करीब 189 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जबकि एक साल में कंपनी ने करीब 114 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. बीएसई में कंपनी का 52 वीक का हाई 589.65 रुपए है. पिछले महीने ही कंपनी ने डिविडेंड दिया था.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.