अडानी ने बनाई नई कंपनी, इस सेक्टर के लिए करेगी काम; शेयर पर रखें नजर

Adani: अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) ने एक नई कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज वन लिमिटेड (ANIOL) बनाई है. ये कंपनी अडानी समूह की मौजूदा स्थिति को मजबूत कर सकती है. इसका बिजनेस क्या होगा, किस सेक्टर में काम करेगी. यहां जानें...

गौतम अडानी की नई कंपनी Image Credit: Money9live

Adani New Company: गौतम अडानी की अडानी एंटरप्राइजेज ने सोमवार, 24 मार्च को घोषणा कर बताया कि उसकी सब्सिडियरी Adani New Industries Limited (ANIL) ने एक नई कंपनी बनाई है, जिसका नाम है Adani New Industries One Limited (ANIOL) है. ANIOL पूरी तरह से ANIL की स्वामित्व वाली सब्सिडियरी होगी और इसका मुख्य फोकस सोलर एनर्जी और विंड एनर्जी से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेस पर रहेगा.

कंपनी का शेयर

अडानी न्यू इंडस्ट्रीज वन लिमिटेड यानी ANIOL की शुरुआत 1,00,000 रुपये की ऑथोराइज्ड और पेड-अप कैपिटल के साथ हुई है, जिसे 10,000 इक्विटी शेयरों में बांटा गया है.

क्या होगा ANIOL का बिजनेस

अडानी समूह ने बताया कि यह कंपनी सोलर और विंड एनर्जी के लिए जरूरी डिवाइसेस, कम्पोनेंट्स और सामानों की ट्रेडिंग और सप्लाई करेगी. इसमें सोलर पैनल्स, इनवर्टर्स, विंड टर्बाइन्स, ब्लेड्स और अन्य संबंधित इक्विपमेंट शामिल है.

इसका मकसद क्या है?

अडानी समूह पहले से ही रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपनी मजबूत उपस्थिति बना रहा है. ANIOL के जरिए कंपनी की योजना है कि वह इस क्षेत्र में अपने बिजनेस को और विस्तार दे सके और भारत में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे.

बता दें कि फिलहाल, ANIOL एक नई कंपनी है और अभी तक इसका बिजनेस ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: 1,200 फीसदी ताबड़तोड़ रैली करने के बाद शेयर फिर फोकस में, एथेनॉल से जुड़ी है कंपनी!

बढ़ेगा अडानी ग्रुप का दबदबा

अडानी ग्रुप पहले से ही रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में आगे है. ANIOL के लॉन्च से यह और भी साफ हो गया कि कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है. आने वाले दिनों में ANIOL के योगदान से इस सेक्टर में अडानी का दबदबा और बढ़ सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.