बाजार के उछलते ही अडानी समूह के शेयरों में तेजी, ग्रुप के इस स्‍टॉक में आई तगड़ी रिकवरी

आज बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. अडानी ग्रुप के शेयर रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं. आइए आपको इस समूह के शेयरों का हाल जानते हैं.

आज अडानी समूह के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

कल के गिरावट के बाद आज बाजार संभलता दिख रहा है. बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. साथ ही अडानी के कुछ शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेकेंड हाफ में अडानी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. हालांकि बाद मुनाफावसूली देखी गई. अभी अडानी ग्रुप के शेयरों में सांप-सीढ़ी का खेल देखने को मिल रहा है. कभी ऊपर तो कभी नीचे. सबसे ज्यादा तेजी ACC सीमेंट में देखी जा रही है. आज इसके शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाकी के शेयरों का हाल आप नीचे देख सकते हैं.

शेयर का नामकरेंट भाव
(रुपये में)
बदलाव
(फीसदी में)
52 वीक लो
(रुपये में)
52 वीक हाई
(रुपये में)
ACC2102.35 3.72,844.001,803.00
Adani Enterprises 2242.55 2.73743.92153.5
Adani Green Energy 1139.10 -0.62174.1910
Adani Ports 1138.65 2.21621.4785
Adani Power474.30 -0.4895.85380.05
Ambuja Cements500.25 3.3706.95408.6
Adani Total Gas 610.70 1.51259.4527.95
Adani Wilmar293.30 0.5410.5294.9
NDTV169.71 1.2307.85143.6
सोर्स-NSE, समय– 2:05 PM

इसे भी पढ़ें- Wipro के बोनस शेयर की आ गई रिकॉर्ड डेट, जानें कितना होगा फायदा

निफ्टी में आज दिख रही तूफानी तेजी

आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. सेकेंड हाफ जाते-जाते बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 1,700 अंक बढ़कर 78,931 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 520 अंक उछलकर 23,870 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज निफ्टी के सभी सेक्टर हरियाली में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी, एफएमसीजी, बैंक और ऑटो के शेयरों में देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.