Adani Group के शेयरों में तेजी, अडानी पावर और ग्रीन ने लगाई छलांग

अडानी ग्रुप के की कई कंपनियों के शेयरों में बुधवार, 27 नवंबर यानी आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिकी FCPA के उल्लंघन का आरोप नहीं लगा है.

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी. Image Credit: Getty image

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के की कई कंपनियों के शेयरों में बुधवार, 27 नवंबर यानी आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट समेत कई कंपनियों के शेयर आज सुबह के कारोबार में हरे निशान में नजर आ रहे हैं. अडानी ग्रुप ने कहा है कि अरबपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर अमेरिका की अदालत में दायर मामले में अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन का आरोप नहीं लगा है. इसके बाद शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: NTPC Green ने साइन की 2 लाख करोड़ की डील, उछलकर इतने रुपये पर पहुंचा GMP

इन शेयरों में तेजी

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर 2.99 फीसदी बढ़कर 619.15 रुपये पर पहुंच गए. अडानी पावर के शेयर 1.86 फीसदी बढ़कर 445.90 रुपये पर पहुंच गए. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 2,185 रुपये पर पहुंच गए.

अडानी टोटल गैस 1.78 फीसदी बढ़कर 590 रुपये पर पहुंच गया. अडानी विल्मर लिमिटेड 0.90 फीसदी बढ़कर 292.95 रुपये पर पहुंच गया. अडानी ग्रीन एनर्जी 3 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 933 रुपये पर पहुंच गया.

एक हफ्ते में टूटे हैं शेयर

पिछले एक सप्ताह में अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 24 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर और अमुजा सीमेंट्स में 10 फीसदी से 16 फीसदी तक टूटे हैं.

अडानी समूह की सफाई

अडानी ग्रीन एनर्जी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर अमेरिका के न्याय विभाग (डीओजे) के अभियोग या अमेरिकी सिक्योरिटी एंड और एक्सेंज कमीशन (SEC) की सिविल शिकायत में निर्धारित आरोपों में एफसीपीए के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है.