Adani Stocks: अडानी के शेयरों में जोरदार तेजी, इन स्टॉक्स ने भरी उड़ान

सोमवार 25 नवंबर की सुबह के कारोबार के दौरान अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के ज्यादातर शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Adani Stocks Today: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की निर्णायक जीत के बाद, सोमवार 25 नवंबर की सुबह के कारोबार के दौरान अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के ज्यादातर शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

इन शेयरों में बंपर तेजी

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस सोमवार के कारोबारी सत्र में 6.9 फीसदी बढ़कर 694.15 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 649.40 रुपये पर बंद हुआ था. अडानी ग्रीन एनर्जी सोमवार को 6.4 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,120 रुपये पर पहुंच गया, जपिछले कारोबारी सत्र में यह 1,052.50 रुपये पर बंद हुआ था.

निफ्टी 50 में शामिल अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का शेयर 4.65 फीसदी बढ़कर 1,19.30 रुपये पर पहुंच गए. शुक्रवार को ये 1,137.50 रुपये पर क्लोज हुए थे. अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 2,319.90 रुपये पर पहुंच ए. पिछले सत्र में शेयर 2229.65 रुपये पर बंद हुआ थे.

अडानी टोटल गैस के शेयरों में तेजी

अडानी टोटल गैस लिमिटेड शुरुआती सत्र में 5.3 फीसदी बढ़कर 641.95 रुपये पर पहुंच गए, जबकि अडानी पावर लिमिटेड 4.1 फीसदी से अधिक बढ़कर 480 रुपये पर पहुंच गया. अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड 2.6 फीसदी बढ़कर 513.90 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एसीसी लिमिटेड 2.25 फीसदी बढ़कर सोमवार को 2,138 रुपये पर पहुंच गया. एनडीटीवी के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये 176 रुपये पर पहुंच गया.

पिछले हफ्ते अडानी समूह पर भ्रष्टाचार के कुछ गंभीर आरोप लगे थे. अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने गौतम अडानी और अन्य पर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए 265 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था. इस वजह से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी.