अडानी के संकटमोचक ने फिर जताया भरोसा, इन 5 स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी, बनेगा कमाई का मौका?

GQG Partners ने अडानी समूह की पांच कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिससे इन स्टॉक्स पर निवेशकों का भरोसा बढ़ सकता है. GQG ने इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 0.02% से 0.27% तक बढ़ाई है. यहां जानें कौन से हैं वो पांच स्टॉक्स?

अडानी के ये पांच स्टॉक्स Image Credit: Money9live/Canva

Adani Stocks in Focus: अडानी ग्रुप की इन पांच कंपनियों पर निवेशक खास नजर बना सकते हैं क्योंकि एक दिग्गज निवेशक ने अडानी के स्टॉक्स पर अपना दांव लगाया है. ऑस्ट्रेलिया की लिस्टेड निवेश कंपनी GQG Partners जो खास तौर पर ग्लोबल और उभरते हुए बाजारों में निवेश करती है, उसने भारत की 12 कंपनियों में निवेश किया है जिनकी कुल वैल्यू 37,593.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इनमें से 5 अडानी की कंपनियां है. GQG Partners के निवेश से कंपनी पर निवेशकों का भरोसा भी बढ़ सकता है. ये वही कंपनी है जिसने अडानी पर लगे हिंडनबर्ग आरोपों के दौरान भरोसा जताया था.

अडानी के 5 स्टॉक्स जिन्हें GQG Partners ने बनाया खास

Adani Power Limited: इसमें GQG ने अपनी हिस्सेदारी 1.77% से बढ़ाकर 1.79% कर दी है. ये भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर कंपनी. इसका मार्केट कैप 2.11 लाख करोड़ रुपये है और इसके शेयर 561.4 रुपये के आसपास है.

Adani Ports & Special Economic Zone Limited (APSEZ): इसमें GQG ने हिस्सेदारी 1.46% से 1.5% कर दी है. ये भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है, जिसका मार्केट कैप 2.72 लाख करोड़ रुपये है. इसके शेयर 1,282 रुपये के आसपास हैं. ये कंपनी देश के 7 राज्यों में 15 पोर्ट्स को ऑपरेट करती है और कार्गो भी संभालती है.

Adani Enterprises Limited: इसमें GQG ने हिस्सेदारी 1.61% से 1.72% कर दी है. इसका मार्केट कैप 2.79 लाख करोड़ रुपये है और इसके शेयर 2,448.6 रुपये के आसपास है. अडानी एंटरप्राइस का काम कई क्षेत्रों में फैला है जैसे खनन, एयरपोर्ट्स, सड़क निर्माण, मेट्रो, डेटा सेंटर, सोलर, कृषि और डिफेंस.

Adani Energy Solutions Limited: इसमें GQG की हिस्सेदारी 2.17% से 2.3% हो गई है. इसका मार्केट कैप 1.09 लाख करोड़ रुपये है और 937.45 रुपये तक पहुंच गए हैं. ये कंपनी बिजली बनाने, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के कारोबार में है.

यह भी पढ़ें: Gensol BluSmart की 5000 EVs की होगी नीलामी! 663 करोड़ के लोन वसूली का PFC और IREDA बना रहे प्लान

Adani Green Energy Limited: इसमें GQG ने हिस्सेदारी 1.65% से 1.92% कर दी है. इसका मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपये है और शेयर 971.6 रुपये पर है. ये कंपनी विंड और सोलर पावर से बिजली बनाकर उसे बेचती है और इसके साथ-साथ प्रोजेक्ट कंसल्टेंसी और अन्य संबंधित सेवाओं में भी काम करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.