अडानी विल्मर समेत विदेशी निवेशकों की नजर में चमक रहे ये 4 शेयर, FII हिस्सेदारी में जबरदस्त बढ़ोतरी

Stock Market: विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय शेयर बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हाल ही में, कुछ FIIs ने बाजार से भले ही निकासी की हो, लेकिन कुछ शेयरों में उनकी हिस्सेदारी बढ़ रही है. इनमें कौन से चार स्टॉक्स हैं यहां देखें...

इन 4 स्टॉक्स जिनपर विदेशी निवेशकों की है नजर Image Credit: Money9live/Canva

Stocks To Watch: जब भी बाजार गिरता है या चढ़ता है उसके पीछे कई वजहों में से एक फैक्टर होते हैं विदेशी संस्थागत निवेशक यानी Foreign Institutional Investors (FIIs). ये ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. इनका काम होता है अलग-अलग देशों के बाजारों में भारी निवेश करना. इसी वजह से इनका बाजार पर काफी प्रभाव रहता है. हाल में काफी FIIs की बाजार से बाहर निकलने की खबरें हैं. लेकिन ऐसे चार स्टॉक्स हैं जिनमें FIIs अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. इनमें FII ने अपनी हिस्सेदारी 6.6% तक बढ़ाई है.

1. Adani Wilmar Ltd

Adani Wilmar Ltd ग्राहकों के खाने का तेल से लेकर आटा, चावल, दालें और चीनी बनाती है. इसके अलावा, ये राइस ब्रैन ऑयल, ब्लेंडेड ऑयल, सोया नगेट्स, चना सत्तू, बिरयानी किट और खिचड़ी.

2. Aditya Birla Fashion & Retail Ltd

Aditya Birla Fashion & Retail Ltd भारत की एक प्रमुख फैशन और लाइफस्टाइल कंपनी है. ये ब्रांडेड कपड़ों का बनाती है और रिटेल बिक्री करती है, और इसके स्टोर्स पूरे देश में फैले हुए हैं. इसके दो मुख्य सेगमेंट हैं Madura Fashion & Lifestyle और Pantaloons.

3. Azad Engineering

Azad Engineering Limited एक ऐसी कंपनी है जो एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑयल और गैस इंडस्ट्री के लिए तकनीकी रूप से इनोवेटिव डिवाइस बनाती है.

4. Keynote Financial Services Ltd

Keynote Financial Services Ltd एक इंवेस्टमेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विस देने वाली कंपनी है. ये ESOP एडवाइजरी, ब्रोकिंग बिजनेस और सिक्योरिटी ट्रेडिंग में भी सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.