Aditya Birla Fashion: QIP खुला तो शेयर गिरा, जानें कितना है फ्लोर प्राइस

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है. जिसके बाद कंपनी के शेयरों में कॉफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. चलिए जानते हैं 5000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी ने QIP का कितना फ्लोर प्राइस तय किया है.

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड

Aditya Birla Fashion Shares: आदित्य बिड़ला ग्रुप की आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी जानकारी 16 जनवरी यानी गुरुवार को देर शाम में दी. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने इसे इंस्टीट्यूशनल शेयर सेल लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी के इस जानकारी के अगले दिन 17 जनवरी को, इसके शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. फिलहाल, BSE पर यह 2.10 रुपये यानी 0.76% की गिरावट के साथ 274.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. यह आंकड़ा 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक का है. वहीं गुरुवार को कंपनी के शेयर 4% की बढ़त के साथ 276 रुपये पर बंद हुए थे.

इतना है QIP का फ्लोर प्राइस

आदित्य बिड़ला फैशन ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 271.28 रुपये तय किया है, जो कि गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 1.7% कम है. गुरुवार को इसकी क्लोजिंग प्राइस 276 रुपये थी. इस हफ्ते की शुरुआत में, कंपनी ने करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है., जिसमें QIP और प्रेफरेंशियल इश्यू के शेयर शामिल हैं. बोर्ड ने QIP के जरिए 2,500 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने को मंजूरी दी है. इसके अलावा, प्रेफरेंशियल बेसिस पर कंपनी प्रमोटर पिलानी इन्वेस्टमेंट को 1,298 करोड़ रुपये और नॉन-प्रमोटर कैटेगरी में फिडेलिटी ग्रुप को 1,081 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी.

इसे भी पढ़ें- Bharat Mobility Global Expo 2025: PM मोदी ने किया ऑटो एक्सपो का आगाज, लॉच होगी मारुति, हुंडई-टाटा-हीरो की ये गाड़ियां

कंपनी के बारे में

ABFRL एक प्रमुख भारतीय कंपनी है, जो आदित्य बिड़ला समूह का हिस्सा है. इसका गठन मई 2015 में आदित्य बिड़ला समूह के ब्रांडेड परिधान बिजनेस के एकीकरण के बाद हुआ था. इसमें एबीएनएल का मदुरा फैशन डिवीजन और एबीएनएल की सहायक कंपनियां जैसे- पैंटालून्स फैशन एंड रिटेल (PFRL) और मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल (MFL) शामिल थी. कंपनी के एकीकरण के बाद, PFRL का नाम बदलकर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड कर दिया गया. फैशन ग्रुप के रूप में, ABFRL के पास पूरे देश में 4,664 ब्रांड स्टोर्स का एक मजबूत नेटवर्क है. 31 मार्च 2024 तक, यह भारत भर में 37,205 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स और 9,563 से अधिक शॉप-इन-शॉप फॉर्मेट में मौजूद है.