गिरते बाजार में भी भाग रहे इस कंपनी के शेयर, 1 हफ्ते में दिया 21 फीसदी का रिटर्न; ये है कारण
पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में गिरावट का दौर चल रहा है. दो दिनों से मार्केट में थोड़ी बढ़त दिख रही है. हालांकि इसके बाद भी एक कंपनी के शेयर में पिछले एक हफ्ते से तेजी देखी जा रही है. जानें कौनसी है कंपनी और क्यों बढ़ रहे शेयर.
Aeroflex Industries Share Surges: पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल बना हुआ है. इस सप्ताह में लगभग सभी कारोबारी दिवस मार्केट लाल निशान या मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. लेकिन इस बिकवाली के बीच एक कंपनी है जिसमें न केवल अच्छी बढ़त दिखी बल्कि उसने अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा भी दिया. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) है.
क्या है शेयर का भाव शेयर?
आज यानी गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. NSE पर कंपनी 6.09 फीसदी की बढ़त के साथ 248.38 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ है. यानी एक दिन में प्रति शेयर कंपनी के निवेशकों को 14.26 रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 230.80 रुपये के लेवल पर खुला था.
एक सप्ताह में दिया 21 फीसदी का रिटर्न
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले एक सप्ताह में काफी तेजी देखी गई. 17 जनवरी को कंपनी के शेयर 52 वीक हाई 256.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं सप्ताह की बात करें तो कंपनी ने इस दौरान 21.92 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी प्रति शेयर कंपनी के निवेशकों को 44.40 रुपये का मुनाफा हुआ. वहीं साल भर में कंपनी के निवेशकों को 48.80 फीसदी का मुनाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Anil Ambani का रिलायंस कैपिटल पर बड़ा फैसला, क्या एक साल से बंद ट्रेडिंग फिर होगी शुरू
क्यों हो रहा इजाफा?
कंपनी के शेयरों में ये तेजी मजबूत तिमाही नतीजों के कारण देखा जा रहा है. एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 15.21 करोड़ रुपये रहा है. साल दर साल के आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 68 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं इस दौरान, कंपनी की कुल कमाई 100.37 करोड़ रुपये रहा था. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी के इनकम में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.