RIL के शेयरों ने किया कमबैक, दिखा 2 फीसदी का उछाल; ब्रोकरेज ने बताया कहां तक जाएंगे स्टॉक प्राइस
बीते कुछ दिनों से रिलायंस के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई थी, गिरावट का आलम ये था कि RIL के शेयरों ने 3 मार्च को अपना एक साल का लो बनाया लेकिन अब इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि शेयर स्पीड पकड़ता दिख रहा है.

Reliance Industries share price rising: एक लंबी गिरावट के बाद बीते कुछ दिनों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. 24 मार्च के कारोबार में RIL शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की उछाल देखी गई. यह उछाल कंपनी की ओर से की गई एक महत्वपूर्ण घोषणा के बाद आया. दरअसल, रिलायंस की सहायक कंपनी नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) ने Nauyaan Shipyard Private Ltd (NSPL) में 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.
RIL में तेजी
इस बड़ी डील के ऐलान के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने मजबूती दिखाई. सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सुबह 11:31 बजे कंपनी का शेयर 1,301.95 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 4.8 फीसदी और एक महीने में लगभग 7 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल में इसमे गिरावट देखी गई है. यह गिरावट 10 फीसदी की रही है. एक साल के रेंज में इसने 1,156 रुपये का लो और 1,608.80 रुपये का हाई बनाया है.

RIL का टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दी है. साथ ही इसके शेयरों के लिए 1,600 रुपये का टारगेट दिया है.
सौदे के बारे में
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) ने वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (NSPL) में 74 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहित कर ली है.इस सौदे की कुल कीमत 382.73 करोड़ रुपये रही. इस अधिग्रहण के बाद NSPL अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की अप्रत्यक्ष रूप से सहायक कंपनी बन गई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे
- कंपनी का नेट प्रॉफिट 18,540 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी अधिक है.
- रिलायंस की कुल आय 2.40 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई, जो 6.7 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी है.
- कंपनी का EBITDA 43,789 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 7.7 फीसदी अधिक है.
- EBITDA मार्जिन भी 18.1 फीसदी से बढ़कर 18.3 फीसदी हो गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ये PSU पावर स्टॉक फिर चर्चा में, रिन्यूएबल एनर्जी पर बड़ा दांव, IPO लाने की भी तैयारी!

ये कंपनी लगाएगी 3,000 नए ATM, चिल्लर के भाव में शेयर, रखें नजर!

TVS Motor, DLF, FirstCry समेत इन शेयरों में आज दिख सकती हलचल, चॉपी रहा अमेरिकी बाजार
