1,200 फीसदी ताबड़तोड़ रैली करने के बाद शेयर फिर फोकस में, एथेनॉल से जुड़ी है कंपनी!

सरकारी ऑर्डर मिलने और प्रमोटर द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने के कारण इस स्टॉक की तरफ निवेशकों ने अपना रूख इस तरफ मोड़ा है. बीते कुछ सालों में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इससे पहले भी 19 फरवरी 2025 को कंपनी को 134.87 करोड़ रुपये का एथेनॉल सप्लाई ऑर्डर मिला था.

BCL Industries. Image Credit: freepik, canva

Ethanol blending stock: स्मॉल कैप कंपनी एथेनॉल ब्लेंडिंग कंपनी BCL Industries एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी के शेयर पिछले एक हफ्ते में रैली करते दिख रहे हैं. पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1,200 फीसदी की ताबड़तोड़ रैली की है. इसका मार्केट कैप 1,161 करोड़ रुपये है. हाल में कंपनी के प्रमोटर कुशल मित्तल ने हाल ही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की घोषणा की है. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मित्तल ने कब कितना खरीदा?

BCL Industries को मिला बड़ा ऑर्डर

19 फरवरी 2025 को कंपनी को 134.87 करोड़ रुपये का एथेनॉल सप्लाई ऑर्डर मिला था. इस खबर के बाद BCL Industries के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी आई और यह 37.35 रुपये तक पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें- एक अपडेट और 13 फीसदी उछला शेयर, पहले दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न!

BCL Industries के शेयरों का प्रदर्शन

सोर्स-TradingView

सोमवार, 24 मार्च को BCL Industries के शेयर 0.74 फीसदी गिरकर 39.03 रुपये पर बंद हुआ था.

स्टॉक का फंडामेंटल

कंपनी का मार्केट कैप 25 मार्च 2025 तक 261 करोड़ रुपये है. इसका P/E Ratio 8.62 है. शेयर की रिटर्न ऑन इक्विटी 4.57 फीसदी है. शेयर का बुक वैल्यू 14.15 रुपये है, इस लिहाज से स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 2.17 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. डेट टू इक्विटी 0.28 है. मतलब कर्ज न के बराबर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.