10 रुपये के इस शेयर में ऐसा क्या, जिससे बजट के बाद इसने पकड़ ली रफ्तार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान फुटवियर और लेदर इंडस्ट्री के लिए "फोकस प्रोडक्ट स्कीम" शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने और 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एक्सपोर्ट होने की उम्मीद है. इस फैसले के बाद इस पेनी स्टॉक में तेजी जारी है और आज इसके शेयर में अपर सर्किट लगा है.

पेनी स्टॉक्स Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Small-cap penny stock: AKI इंडिया लिमिटेड के शेयर में शनिवार, 1 फरवरी को अपर सर्किट लगा और 20 रुपये से कम के इस स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक में तेजी जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सरकार फुटवियर और लेदर इंडस्ट्री के लिए “फोकस प्रोडक्ट स्कीम” शुरू करने की योजना बना रही है. बजट 2025 की घोषणा में यह भी कहा गया कि सरकार का लक्ष्य भारत के फुटवियर और लेदर सेक्टर में 22 लाख नौकरियां क्रिएट करना, 4 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करना और 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एक्सपोर्ट करना है.

निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को कहा, “इस स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने, 4 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर होने और 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एक्सपोर्ट होने की उम्मीद है.” सरकार का उद्देश्य इस स्कीम के जरिए नॉन-लेदर जूतों की क्वालिटी सुधारने के लिए आवश्यक डिजाइन कैपेसिटी, कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग और मशीनरी को समर्थन देना है. साथ ही, लेदर से बने जूतों और अन्य प्रोडक्टों के मार्केट को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 3 दिन में रेखा झुनझुनवाला ने कमाए 261 करोड़, बजट के बाद हुई मालामाल

AKI India शेयर प्राइस

बजट मार्केट सेशन के बाद AKI India Limited के शेयर 4.99 प्रतिशत बढ़कर 10.52 रुपये पर बंद हुए, जबकि शुक्रवार को यह 10.02 रुपये पर बंद हुआ था. लगातार दूसरे दिन अपनी तेजी को जारी रखते हुए, आज AKI India के शेयर की कीमत 11.29 रुपये प्रति शेयर पर खुली और कुछ सेकंड के भीतर ही 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया.

BSE के आंकड़ों के अनुसार, AKI इंडिया के शेयरों ने 20 फरवरी 2024 को 29.90 रुपये पर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ था, जबकि 30 जनवरी 2025 को 9.31 रुपये का 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर दर्ज किया गया. 1 फरवरी को बाजार बंद होने तक इस पेनी स्टॉक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 93.14 करोड़ रुपये था.

पिछले पांच वर्षों में AKI इंडिया के शेयरों ने निवेशकों को करीब 495 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 62.73 फीसदी की गिरावट आई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.