इस वजह से बैंकिग स्टॉक्स ने पकड़ी रफ्तार, IndusInd और HDFC Bank के शेयरों में 7 फीसदी तक का उछाल
15 अप्रैल को बाजार के साथ-साथ बैंकिंस स्टॉक्स में शानदार रैली देखने को मिली. आलम ये हुआ कि HDFC Bank, Axis Bank, और IDFC First Bank के शेयरों में 2 फीसदी से 4 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि इन शेयरों में ऐसी तेजी देखी गई? इसे जानते हैं.

Why Banking stocks Rising Today: 15 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में तेजी देखी गई. इस तेजी में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में शानदार उछाल देखी गई. दरअसल, कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें घटा दीं. यह कदम RBI की हालिया रेपो रेट कटौती के बाद उठाया गया. जिसका असर बैंकिंग शेयरों पर देखने को मिल रहा है. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.
रेपो रेट में कटौती से सेंटीमेंट बदला
RBI ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती करते हुए इसे और कम कर दिया है. यह कदम लगभग पांच साल में दूसरी बार उठाया गया है. रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने अपनी डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दरें घटा दी हैं. जिसका असर बैंकिंग स्टॉक्स पर देखने को मिला.
बैंकिंग स्टॉक्स में रैली
- Bank Nifty Index 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 52,304.50 पर पहुंच गया.
- IndusInd Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल रहा. करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ शेयर 736 रुपये के भाव पर जा पहुंचे.
- HDFC Bank, Axis Bank, और IDFC First Bank के शेयरों में 2 फीसदी से 4 फीसदी तक की बढ़त रही.
इसे भी पढ़ें- इन 3 वजहों से बाजार में ताबड़तोड़ रैली, दो दिन में सेंसेक्स 3,000 अंक चढ़ा, निवेशकों को 7 लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा

जमा दरों में कटौती की लहर
रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने अपनी डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दरें घटा दी हैं.
- SBI ने अपनी EBLR (External Benchmark Lending Rate) को 8.90 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है.
- HDFC Bank ने 50 लाख रुपये तक के सेविंग्स अकाउंट्स पर ब्याज दर को 3 फीसदी से घटाकर 2.75 फीसदी किया है. इसे 12 अप्रैल से लागू कर दिया गया है. साथ ही बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में 35-40 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है.
- Bank of India ने FDs पर 5-25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की.
- YES Bank ने 12 से 24 महीने की FD पर 25 बेसिस पॉइंट्स कम किए.
- Canara Bank ने भी कुछ विशेष अवधियों के लिए ब्याज दरें 20 बेसिस पॉइंट्स तक घटाई हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

टैरिफ ने फिर अमेरिकी मार्केट को झकझोरा, 6 फीसदी टूटा एनवीडिया का शेयर, टेक कंपनियों के स्टॉक भी गिरे

Closing Bell: लगातार दूसरे दिन Sensex-Nifty में हरियाली, मार्केट कैप 2.06 लाख करोड़ बढ़ा

भारी उद्योग मंत्रालय से खबर आते ही दौड़ गए ये मल्टीबैगर शेयर, इलेक्ट्रिक बस बनाती हैं कंपनियां
