सरकार के ऐलान करते ही इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, लगा अपर सर्किट, भाव 20 रुपये से कम
केंद्र सरकार ने बजट 2025 में फुटवियर और चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए "फोकस प्रोडक्ट स्कीम" लाने की घोषणा की है. इस खबर के बाद इस पेनी स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Leather Products Stock: 1 फरवरी को केन्द्रीय बजट संसद में पेश किया गया. केंद्र सरकार ने बजट 2025 में चमड़ा और फुटवियर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए “फोकस प्रोडक्ट स्कीम” की घोषणा की है. इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 22 लाख लोगों को रोजगार देना, 4 लाख करोड़ रुपये का कारोबार बढ़ाना और 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात करना है. इस घोषणा के बाद AKI India Limited के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया. आइए इस स्टॉक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं
क्या है सरकार की नई योजना?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार फुटवियर और चमड़ा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. “फोकस प्रोडक्ट स्कीम” के तहत 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे 4 लाख करोड़ रुपये का कारोबार पैदा होगा. साथ ही 1.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निर्यात संभव होगा. सरकार का उद्देश्य नॉन-लेदर फुटवियर के उत्पादन, डिज़ाइन क्षमता, कंपोनेंट निर्माण और मशीनरी को मजबूत करना है. जिसका मुख्य कारण इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़े और वैश्विक स्तर पर भारतीय उद्योग को मजबूती मिले.
AKI India के शेयरों में जोरदार उछाल
बजट घोषणा के बाद AKI India Limited के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. स्टॉक ने 4.99 फीसदी की बढ़त के साथ 10.52 रुपये के स्तर पर बंद किया, जो पिछले बाजार सत्र में 10.02 रुपये था. इतना ही नहीं, यह शेयर अपर सर्किट तक पहुंच गया, यानी इसने 5 फीसदी की अधिकतम सीमा को छू लिया.
AKI India का शेयरों का परफॉर्मेंस
AKI India Limited के शेयरों का भाव 1 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद 10.51 रुपये था. बीते एक हफ्ते में इसने 3.8 फीसदी, एक महीने में 16.9 फीसदी, और एक साल में 62 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है. एख साल की अवधि में इसने 9.17 रुपये का लो और 30 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- इन सरकारी बिजली कंपनियों के शेयरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, लिस्ट में NTPC जैसे दिग्गज शामिल
पेनी स्टॉक्स में निवेश करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
AKI India एक पैनी स्टॉक है, यानी यह एक छोटी कंपनी का कम कीमत वाला शेयर है, जो हाई रिस्क और हाई रिवॉर्ड दोनों प्रदान कर सकता है. बजट में हुई इस घोषणा से कंपनी को आगे फायदा हो सकता है, जिससे इसके शेयरों में भविष्य में और उछाल देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.